अलग-अलग है खर्च
हर तरह की ऑनलाइन पूजा के लिए अलग-अलग खर्च भी निर्धारित किए गए है। अगर आप बाबा बैधनाथ मंदिर में पुष्पांजली करना चाहते हैं तो आपको दक्षिणा के लिए 11 रुपए, पूजा मैटिरियल के लिए 5 रुपए और मंदिर के डेवलपमेंट के लिए कम से कम 51 रुपए का दान करना होगा। वहीं अगर आप अतिरुद्र पूजा संपन्न करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बतौर पुरोहितों की दक्षिणा 2 लाख 981 रुपए, पूजा मैटेरियल्स के लिए 24 हजार 805 रुपए और मंदिर के डेवलपमेंट के लिए कम से कम 5001 रुपए का कंट्रीब्यूशन देना होगा। वहीं ïवैष्णोदेवी में 11 सौ रुपए में पूजा की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा कई दूसरे मंदिरों में भी ऑनलाइन पूजा और डोनेशन की सुविधा मौजूद है।

Online हुए भगवान
क्या इस सावन आप भी बाबा बैधनाथ की पूजा कर पुण्य कमाना चाहते हैं? अगर टाइम की कमी की वजह से आप अपनी ये इच्छा पूरी नहीं कर पा रहे तो निराश होने की जरूरत नहीं। आप बाबा की पूजा बिना देवघर गए दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर कर सकते हैं। जी हां, बस अपने कंप्यूटर पर बैठकर पूजा का रिक्वेस्ट करें और वहां मौजूद पूजारी आपके नाम से पूजा कर देंगे। ऑनलाइन पूजा और डोनेशन की ये सुविधा वैष्णोदेवी, काशी विश्वनाथ, श्री सिद्धिविनायक सहित कंट्री के कई फेमस टेंपल्स द्वारा अवेलेवल कराई जा रही है।

Post से आएगा प्रसाद
पूजा भले ही ऑनलाइन हो पर प्रसाद का ऑनलाइन मिलना पॉसिबल नहीं है। पर इस प्रॉब्लम का भी सॉल्यूशन है। कई टेंप्लस पूजा के बाद प्रसाद को पोस्ट के जरिए भेजने की सुविधा भी दे रहे हैं। बाबा बैधनाथ मंदिर द्वारा तो प्रसाद और पुष्प के साथ-साथ पूजा की सीडी रिकार्डिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।

पसंद आ रही है ये पूजा
ऑनलाइन पूजा की सुविधा लोगों को खूब भा रही है। कई लोग जिन्हें नौकरी या दूसरी समस्याओं की वजह से इन मंदिरों में जाने में दिक्कतें आती है  उन्हें घर बैठे अपने नाम से पूजा की सुविधा मिलती है। कॉन्ट्रैक्टर एरिया की रहने वाली पुनिता मिश्रा ने इस सुविधा से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई बार इच्छा रहने के बावजूद भी सभी के लिए मंदिरों में जाना पॉसिबल नहीं हो पाता, ऐसे में इस सुविधा से सभी को आसानी होगी।

सावन में बाबा बैधनाथ की पूजा की काफी इच्छा रहती है पर उम्र ज्यादा होने की वजह से वहां जाने में काफी परेशानियां हैं। इस तरह की सुविधा से काफी राहत मिलेगी।
-बी एन पंडित, कॉन्ट्रैक्टर एरिया

ऑनलाइन पूजा की फैसिलिटी से काफी सुविधा होगी। बाबाधाम में स्टार्ट हुए इस सुविधा से कई लोगो को फायदा होगा।
-पुनिता मिश्रा, कॉन्ट्रैक्टर एरिया

Report by : jamshedpur@inext.co.in