मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की मिल रही हेल्प
इग्नू द्वारा इस प्रोग्राम के मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के सहयोग से स्टार्ट किया जा रहा है। इसका मकसद स्टूडेंट्स के बीच वेकोशनल व इंटरप्रेन्योरल स्किल डेवलप करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा इम्प्लाइमेंट अपॉच्र्यूनिटी अवेलेबल करायी जा सके। इसका सबसे ज्यादा बेनिफिट रूरल यूथ को होगा।

31July तक भर सकते हैं form
डिप्लोमा कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को विभिन्न वोकेशनल कोर्स भी पढ़ाए जाएंगे, ताकि उनका स्किल डेवलप हो सके, जिससे फ्यूचर में उन्हें जॉब में प्रॉब्लम न हो। इग्नू के रिजनल सेंटर्स से 200 रुपए में प्रॉसपेक्टस लिया जा सकता है। इसके तहत 31 जुलाई तक लेट फाइन के साथ एडमिशन लिया जा सकता है।

Hindi और English में कर सकते हैं course
इस कोर्स का ड्यूरेशन एक साल है, लेकिन स्टूडेंट्स को इस कोर्स को कम्पलीट करने के लिए 4 साल का टाइम दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स किसी भी लैैंग्वेज इंगलिश व हिंदी में पढ़ाई कर सकते हैं। इस कोर्स में कोई भी ग्र्रेजुएट, सीनियर सेकेंडरी स्कूल व 10वीं पास के अलावा इग्नू से बीपीपी यानी बैचलर प्रीपरेटरी प्रोग्राम पास स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

BPL को 50 percent की छूट
कोर्स की फीस 12,000 रुपए है, हालांकि बीपीएल स्टूडेंट्स को फी में 50 परसेंट की छूट दी जा रही है। इसके लिए स्टूडेंट्स को वैलिड प्रूफ जमा करना होगा। सिटी में वैसे तो इग्नू के कई स्टडी सेंटर्स है। इनमें को-ऑपरेटिव कॉलेज व टेल्को स्थित रामकृष्ण मिशन लेडी इंदर सिंह स्कूल में भी स्टडी सेंटर बनाया गया है। इग्नू के ज्यादातर कोर्स को-ऑपरेटिव कॉलेज में ही चलाए जाते हैं।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk