जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से आदित्यपुर स्थित कार्यालय में मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अन्तर्गत रॉ वाटर पार करने के लिए बागबेड़ा बडौदा घाट में ब्रिज निर्माण हेतु पिलर निर्माण का कार्य अविलंब शुरु करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि बडौदा घाट में ब्रिज निर्माण हेतु पीलर का काम अविलंब शुरू नहीं होने पर दो माह बाद बारिस शुरू होने के कारण नदी में पानी भर जाने से पीलर निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो सकेगा। ऐसे में जलापूर्ति योजना एक वर्ष तक लंबित रह जायेगा। उन्होंने कहा कि बागबेड़ा, कीताडीह और घाघीडीह के लगभग 1.5 लाख लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। कार्यपालक अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल के बातों को सुनने के बाद एक सप्ताह के अंदर ब्रिज के पिलर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पिलर निर्माण का कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जाएगा।

ये रहे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में मुखिया मायावती टुडू, धनमुनी मार्डो, जमुना हांसदा, उमा मुंडा, पूजा साहू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, कुमुद यादव, प्रमोद शाह, नीरज सिंह, भोला यादव, बीना लाल रजक, धर्मेन्द्र यादव, धमेंद्र चौहान शामिल थे।

ग्रीनफिल्ड स्कूल में विदाई समारोह

कदमा-सोनारी स्थित ग्रीनफील्ड स्कूल के 10वें विदायी समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में किया गया। कार्यक्रम में ब'चे और उनके माता-पिता भी शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ। हर्षिता विश्वास थीं। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी के छात्र द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई। शाम के समय छात्रों द्वारा दी गई परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने अपने प्री-स्कूल में क्या सीखा, यह दिखाने के लिए एक संगीतमय नाटक की भी प्रस्तुति की। मायरा धीमान, शौर्य कश्यप, दिव्य नगेलिया और एलकेजी की कृषि तिर्की ने अपने शिक्षकों और माता-पिता का आभार जताया। स्कूल के 40 छात्रों का शहर के बेहतरीन स्कूलों में दाखिला हुआ है। मौके पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा एक स्किट विदाई गीत की प्रस्तुति दी गई।