-पारा शिक्षकों ने नोवामुंडी बीडीओ अमरेन डांग को ज्ञापन सौंपा

NOWAMUNDI : 13 मई से शुरू होने जा रही सामाजिक, आर्थिक, जाति आधारित जनगणना को करने से पारा शिक्षक मना करने का मन बना रहे हैं। बाबूलाल गागराई, जगन्नाथ बोबोंगा, अभिराम महतो, शुभनाथ पुरती सहित सभी पारा शिक्षकों का कहना है की वर्ष 2013-2014 में की गई जनगणना के बदले में निर्धारित मानदेय का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। जनगणना हुए लगभग दो साल पूरे होने को हैं परन्तु अब तक मानदेय नहीं दिया गया है जबकि दूसरे जिले के पारा शिक्षकों को मानदेय मिल चुका है। उन्होंने कहा कि 40 दिन के मानदेय का भुगतान करने के बाद ही वे इस बार जनगणना करेंगे। इस संबंध में पारा शिक्षकों ने नोवामुंडी बीडीओ अमरेन डांग को ज्ञापन भी सौंपा है।

------------

वनाधिकार समिति के गठन का आदेश

NOWAMUNDI : सीओ रवि किशोर राम की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक हुई। इसमें मुंडा-मानकी को वनाधिकार अधिनियम के तहत समिति गठन करने के लिए आदेश दिया गया। सीओ ने कहा कि दो दिन के भीतर सभी गांवों के मुंडा को अपने-अपने गांव में बैठक बुलाकर वनाधिकार समिति का गठन कर लें। इस समिति के लिए क्भ् सदस्यों का चुनाव करना है जिसमें क्भ् सदस्यों में से एक तिहाई महिला सदस्य का होना जरूरी है, जबकि बैठक में उपस्थित लोगों की संख्या क्00 से ज्यादा होनी चाहिए। मौके पर अंचल निरीक्षक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र सिंहदेव, बोकना गांव के मुंडा विक्रम चाम्पिया, डुमुरजोवा, जामजुई, गुआ, जोजोकुबीर आदि गांव के मुंडा व मानकी शामिल हुए।