-साकची स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर दिया धरना

-394 स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित

JAMSHEDPUR: झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक, शिक्षामित्र, पारा शिक्षक संघ समन्वय समिति के आह्वान पर जिले के पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू कर दी। पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण जमशेदपुर वन एवं टू शैक्षणिक क्षेत्र के फ्9ब् नव प्राथमिक, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हुआ है। समिति के बैनर तले साकची स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र में पारा शिक्षकों ने धरना की शुरुआत भी कर दी। इसमें क्9फ् पारा शिक्षक उपस्थित हुए। पारा शिक्षक सुमित कुमार तिवारी, बिरसा हेंब्रम, प्रीतेश खलखो, कमलेश राय, सन्नी कुमार, शशांक महतो, रीना यादव, मुकेश, अरुण कुमार, तमन्ना ने बताया कि विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन सरकार हमसे ही मुंह मोड़ रही है। हर साल पारा शिक्षक ठगे जा रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। पारा शिक्षकों ने बताया कि मंगलवार को पहला दिन था। आने वाले दिनों में अन्य पारा शिक्षक भी इस हड़ताल में शामिल हो जायेंगे। जमशेदपुर वन व टू में शैक्षणिक क्षेत्र में फ्9ब् पारा शिक्षक कार्यरत है। इसमें क्0ख् ऐसे नव प्राथमिक विद्यालय है जो पूर्ण रूप से पारा शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। इसके अलावा क्07 प्राथमिक, ख्क् उत्क्रमित मध्य विद्यालय व म्ब् मध्य विद्यालयों में पारा शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अधिकत्तर पारा शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने के कारण अब जमशेदपुर की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है।

-------------------

-पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने की सूचना है। जहां-जहां पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं, वहां-वहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी स्कूल खुले रहे। बच्चों की पढ़ाई भी हुई।

-इंद्र भूषण सिंह, डीएसई, ईस्ट सिंहभूम

-------------

हेल्थ वर्कर्स ने फूंका आंदोलन का बिगुल

झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल में शामिल होंगे। इससे स्वास्थ्य विभाग ठप रहेगा। जिला मंत्री रवींद्रनाथ ठाकुर ने बताया कि सैकड़ों कर्मचारी खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष हड़ताल करेंगे। इमरजेंसी सेवा प्रभावित नहीं रहेगी। उधर, एमजीएम अस्पताल अस्थायी सफाई कर्मचारी संघ की ओर से अस्पताल परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। महासचिव रवि नामता ने कहा कि मजदूर विरोधी नीति कोई भी मजदूर बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मी मुंह पर काली पट्टी बांध कर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। बैठक में संघ के अध्यक्ष उषा देवी, मनोज मुखी, सुरेश्वर सागर, मीना देवी, चंपा देवी, गीता देवी, संतोषी मुखी सहित अन्य उपस्थित थे।