एक रुपये में नीलाम हुआ था रोड
सबसे पहले 1985 में जेएनएसी द्वारा साकची ट्रेडर्स एसोसिएशन को केवल एक रुपये में साकची की कुछेक सडक़ों का टेंडर निकाला गया था। इसके पीछे यह तर्क दिया गया कि एसोसिएशन अपने लोगों को खड़ा करवा कर लोगों से व्यवस्थित तरीके से वाहनों की पार्किंग करवाएगा। बाद में इसने व्यवसायिक रूप ले लिया। आज टेंडर के माध्यम से साकची के अलावा बिष्टुपुर की सडक़ों की भी बोली लगाई जाती है।

आधी सडक़ पर पार्किंग
अगर आप साकची बसंत सिनेमा के सामने वाली रोड पर बने पार्किंग स्पेस पर नजर डाले तो लगभग आधी सडक़ पर पार्किंग के नाम पर व्हीकल खड़ी की जाती है। जिसके कारण हमेशा यहां जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। कुछ ऐसा ही बिष्टुपुर कमानी सेंटर के पास की स्थिति है। जेएनएसी द्वारा पार्किंग के नाम पर यहां रोड जाम करवाया जाता है।

पार्किंग माफिया की दादागिरी
सिटी में एक तरह से लाइसेंसी पार्किंग माफिया राज चल रहा है। जेएनएसी से कांट्रैक्ट लेने के बाद ये पार्किंग ठेकेदार अपने कारिंदों को रख कर मनमानी वसूली करते हैैं। कहने को तो जेएनएसी ने डिफरेंट व्हीकल्स के लिए रेट फिक्स कर रखा है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मनमानी वसूली की जाती है अगर कोई सवाल किया तो ये बदतमीजी पर उतर आते हैैं।

कई बिल्डिंग बिना पार्किंग स्पेस के
बिष्टुपुर और साकची मेन रोड पर कई कमर्शियल बिल्डिंग्स में पार्किंग स्पेस नहीं है। इसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी होती है। यहां आने वाले लोग बिल्डिंग के बाहर ही रोड में गाड़ी खड़ी कर देते हैैं। पार्किंग ठेकेदार इन्हीं गाडिय़ों से पैसे की वसूली करते हैैं। एक तरफ जेएनएसी रेसिडेंशियल एरिया में बनने वाले अपार्टमेंट में सख्ती कर पार्किंग स्पेस रखवाते हैं, वहीं इन कमर्शियल बिल्डिंग पर इनकी एक नहीं चलती। पार्किंग स्पेस में शॉप्स और ऑफिसेसज खोल दिए गए हैं।


यहां होती है पार्किंग
बिष्टुपुर मेन रोड, कमानी सेंटर वाली सडक़, बसंत सिनेमा के पास, साकची मार्केट के अंदर बाटा चौक और झंडा चौक, साकची मेन रोड गोल चक्कर से लेकर पुरानी किताब मार्केट तक, साकची में नया कोर्ट और पुराना कोर्ट।


लाखों की कमाई
पिछले कई बार से एक ही व्यक्ति को पार्किंग का कांट्रैक्ट मिल रहा है। केवल 85 हजार रुपये सालाना में यह कांट्रैक्ट लेने वाले चंद दिनों में ही इस रुपये की वसूली कर लेते हैैं। एक अनुमान के अनुसार इन एरियाज में हर एक दिन 10 हजार से ज्यादा व्हीकल से पैसे वसूले जाते हैं। इस तरह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने कम दर पर नीलामी होती होगी। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक एक अप्रैल को नए फाइनांशियल इयर के लिए टेंडर निकाला जाएगा। इसका बेस प्राइस एक लाख पांच हजार है।


सिटी में पार्किंग स्पेस की कमी है। इसके कारण जेएनएसी ने रोड साइड पार्किंग अरेंजमेंट किया है। अब हम लोगों ने नई बनने वाली बिल्डिंग्स में पार्किंग का प्रोविजन नेसेसरी कर दिया है।
-दीपक सहाय, स्पेशल ऑफिसर, जेएनएसी


पार्किंग के कारण रोड में अव्यवस्था न हो इसके लिए रोड साइड पार्किंग का टेंडर निकाला जाता है।
-अयोध्या सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर, जेएनएसी

Report by :jamshedpur@inext.co.in