-एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने पहुंचे थे मरीज

-हॉस्पिटल का इंजेक्शन रूम था बंद

-होमगार्ड के जवानों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया

JAMSHEDPUR (27 April): महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सोमवार को कुछ मरीजों ने जमकर हंगामा किया। बढ़ते हंगामा को देखते हुए मौके पर पहुंचे होमगार्ड के जवानों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। शाम करीब पांच बजे तीन अलग-अलग मरीज कुत्ता काटने का इंजेक्शन लेने पहुंचे थे। लेकिन ओपीडी के अंदर जाने पर इंजेक्शन रूम बंद मिला। इससे मरीजों में आक्रोश बढ़ गया और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके क्भ् मिनट बाद इंजेक्शन रूम को खोला गया। जुगसलाई निवासी रंजीत साहू ने कहा कि हॉस्पिटल की अव्यवस्था के कारण मरीजों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे हॉस्पिटल प्रबंधन को गंभीरता से लेना चाहिए। रंजीत साहू को कुत्ता काटने पर इंजेक्शन लेने पहुंचे थे। वहीं, बिरसानगर का एक चार वर्षीय बच्चा जसवंत नाग और बागबेड़ा निवासी विश्वजीत कुमार भी इंजेक्शन लेने पहुंचे थे। उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।