जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा शुक्रवार की देर शाम को साकची स्थित रामगढिय़ा सभा में डांडिया (गरबा) धमाल नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने एक साथ गरबे की धुन पर डांडिया रास किया। मोरनी बनके काल्यो कूद पडो मेला में एवं गरबा की रात आई आदि फिल्मी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जम कर थिरके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कलाकार पूजा पॉल और डीजे अमित रहे। साथ ही कार्यक्रम में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस एवं बच्चों का बेस्ट ड्रेस अप सहित कई प्रकार के सरप्राइज गिफ्ट भी बांटे गए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक पिंकी रिंगसिया व अंजू चेतानी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। कनक अडेसरा और माधवी रामपारा द्वारा जजमेंट किया गया। जजों के निर्णय के आधार पर प्रतियोगिता की विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर बतौर अतिथि अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, ओम प्रकाश रिंगसिया, उमेश शाह, मुकेश मित्तल, अशोक मोदी, अरुण बाकरेवाल, सुरेश सोंथालिया, विमल रिंगसिया, नंदकिशोर अग्रवाल, अरुण गुप्ता, महावीर मोदी, संतोष अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, राजकुमार चंदूका, बजरंग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अजय मोदी, अशोक गुप्ता, पुरुषोत्तम देबूका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में सचिव कविता अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष ममता अग्रवाल सहित शाखा की सभी सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।

मनाया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय अभियान &मेरी माटी, मेरा देश&य का आयोजन हुआ। इसके तहत सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अपने-अपने घरों के आंगन से लाई गई मिट्टी एवं अक्षत को अमृत कलश में डालते हुए &पंच प्रण&य की प्रतिज्ञा ली। इसके बाद कॉलेज की एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर प्रतिभा रानी मिश्रा के नेतृत्व में अमृत कलश को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा 25 स्वदेशी पौधों का रोपण भी किया गया। मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।