JAMSHEDPUR: पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं किए जाने से नाराज, आदिवासी कुड़मी छात्र युवा मोर्चा के सदस्यों ने अध्यक्ष प्रणव महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिले के एसएसपी अनुप टी मैथ्यू से मिलकर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। पिछले दिनों पत्नी को डायन कहने का विरोध करने पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित घोड़ाबांधा के रहने वाले फटीक चंद्र महतो को उसी बस्ती के रहने वाले लखन दास व अन्य ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ दिनों के उपचार के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।

किन्नर हत्या के आरोपी की जमानत खारिज

भालूबासा निवासी किन्नर कृष्णा की हत्या के मामले जेल में बंद उत्तम कुमार की जमानत याचिका गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस एच काजमी की कोर्ट ने खारिज कर दी। आरोपी उत्तम की जमानत याचिका पर अधिवक्ता जयप्रकाश ने कोर्ट में बहस की जबकि जमानत याचिका को खारिज करवाने के लिए प्रभारी लोक अभियोजक वीरेन्द्र कुमार प्रसाद ने पक्ष रखा। किन्नर के पिता ने उत्तम कुमार के खिलाफ बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ख्म् अप्रैल को किन्नर को मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया गया था। यहां से किन्नर उत्तम कुमार के साथ गया जिसके बाद उसका शव डिमना लेक के समीप पुलिस ने बरामद किया।