-केयू ने जारी किया पीजी पार्ट टू का एग्जामिनेशन प्रोग्राम

JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) ने एमए, एमएससी, एम कॉम पार्ट टू का एग्जामिनेशन प्रोग्राम जारी कर दिया है। एग्जाम के लिए आठ सेंटर बनाए गए हैं। जमशेदपुर में को-ऑपरेटिव कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) को सेंटर बनाया गया है। एग्जाम की शुरुआत 17 जून को होगी।

ये हैं एग्जाम डेट्स

जून - 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29

जुलाई - 1, 3, 4, 5, 6, 7

ये हैं एग्जाम सेंटर्स

कॉलेज सेंटर का नाम

महिला कॉलेज, चाईबासा टाटा कॉलेज, चाईबासा

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा टाटा कॉलेज, चाईबासा

टाटा कॉलेज, चाईबासा जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा

पीजी डिपार्टमेंट, केयू, चाईबासा जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा

जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर

केएस कॉलेज, सराइकेला केएस कॉलेज, सराइकेला

को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर केसीसी, जमशेदपुर

वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर केसीसी, जमशेदपुर

एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर केसीसी, जमशेदपुर

ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर केसीसी, जमशेदपुर

करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर

एसबी कॉलेज, चांडिल एसबी कॉलेज, चांडिल

घाटशिला कॉलेज, घाटशिला बीडीएसएल महिला कॉलेज, घाटशिला

--------------

जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा सीपी टोला में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीपी टोला निवासी संपत साहू ने खिरीद गोप, अमर गोप, मनोहर गोप, अर्जुन गोप व श्यामा गोप के खिलाफ मारपीट कर चेन छीनने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी के अनुसार संपत के मकान से आरोपी खपड़ा हटा रहे थे। विरोध करने पर आरोपी ने मिलकर संपत की पिटाई कर दी और उसके गले से सोने का चेन व पाकेट से ब्फ्भ् रुपये निकाल लिये। दूसरे पक्ष के शीतला गोप ने संपत साहू को आरोपी बनाया है। प्राथमिकी के अनुसार शीतला गोप अपने घर की मरम्मत करवा रही थी। आरोपी ने काम करने से मना करते हुए उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिये और धक्का मारकर उसे गिरा दिया। आरोपी ने उसके गले से सोने का चेन व बाली भी छीन ली।