जमशेदपुर (ब्यूरो): एक्सएलआरआई के पीजीडीएम जीएम बैच (23-24) की ओर से सीएक्सओ सेशन ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिगाची इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित राज सिन्हा उपस्थित थे। अपने प्रभावशाली नेतृत्व और उद्योग विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध श्री सिन्हा ने पीजीडीएम के विद्यार्थियों को चुनौतियों से पार पाने को लेकर कई अहम जानकारी दी।

अच्छी रणनीति बनाएं

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को करियर के सफलतम पड़ाव तक पहुंचने के लिए उसे हमेशा अच्छी रणनीति बनानी चाहिए। गोल हमेशा शॉर्ट टर्म होनी चाहिए। एक गोल को पूरा करने के बाद दूसरा गोल बना कर पिछली गलतियों को दूर कर उसे पूरा करने का प्रयास करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों व संघर्षों से भी सभी को अवगत कराया। उन्होंने एक्सएलआरआई द्वारा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट व इंडस्ट्री के बीच के गैप को पाटने के लिए किये जाने वाले प्रयासों की भी सराहना की। इससे पूर्व छात्रा सौम्या दुबे ने उनका स्वागत किया। मौके पर प्रोफेसर कनकराज द्वारा एक्सएलआरआई में संचालित विभिन्न कोर्सों के साथ ही देश व दुनिया के लिए एथिकल लीडर तैयार करने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।

सुशील वर्मा बने अध्यक्ष

झारखंड टेंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक बोकरो अमृत पार्क में हुई। बोकरो जिला डेकोरेटर एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा की पहल पर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में 11 जिले जमशेदपुर, चाईबासा, गढवा, रामगढ़, सिमडेगा, हजारीबाग, रांची, चतरा, देवघर, गिरीडीह और गोड्डा आदि से पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में अध्यक्ष सुशील वर्मा ने सभी विवादों का निपटारा कर प्रदेश कमेटी से इस्तीफा दे दिया और कमेटी बनाने की जिम्मेदारी सदस्यों पर दे दी। सभी जिलों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सुशील कुमार वर्मा के नाम का प्रस्ताव दिया और अगले तीन साल के लिए उन्हें दुबारा अध्यक्ष चुन लिया गया। कमेटी में द्वारका प्रसाद तिवारी को महासचिव, संजय कुमार को कोषाध्यक्ष और प्रदीप कुमार सिंह को चैयरमेन बनाया गया। मंच का संचालन राजेश भारती और धन्यवाद ज्ञापन बलजीत सिंह ने किया।