आलमारी में बंद था फॉर्म

कॉलेज के क्लर्क रामानंद भारती ने इन सभी फॉर्म को कॉलेज में एक आलमारी में बंद कर रखा था। ट्यूजडे को इसकी जानकारी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को मिली तो हडक़ंप मच गया। रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट सितंबर में ही खत्म हो चुका है।

लिया जाएगा एक्शन
इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो एसबी तिवारी ने कहा कि इस तरह की गलती करने वाले स्टाफ के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स का एक साल बर्बाद न हो इसके लिए वे जैक से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं और रांची जाकर जैक के चेयरमैन से मिलने की कोशिश भी की जाएगी। प्रो तिवारी ने कहा कि वह स्टाफ आंख का ऑपरेशन कराने के लिए छुट्टी लेकर गया था और जाते समय रजिस्ट्रेशन फॉर्म देना भूल गया।

'इंटरमीडिएट के 154 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जैक नहीं भेजा गया। यह एक स्टाफ की गलती की वजह से हुआ। हम उस स्टाफ के खिलाफ एक्शन लेंगे। जैक से इन स्टूडेंट्स का एक साल बर्बाद न होने देने की रिक्वेस्ट करेंगे.'
-प्रो एसबी तिवारी, प्रिंसिपल एबीएम कॉलेज

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk