-लूटी गई दो मोबाइल, लूट में इस्तेमाल एयर पिस्टल और देशी पिस्तौल बरामद

JAMSHEDPUR: ख्भ् मार्च को बिरसानगर थाना क्षेत्र के रमणी काली मंदिर नाला के पास से दो अज्ञात अपराधियों ने स्टूडेंट अभिमन्यु कुमार सिंह से पिस्तौल का भय दिखा दो मोबाइल की लूट कर ली थी। उस दौरान छात्र मोहरदा के दीपा कालोनी से ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था। जिसकी जांच बिरसानगर पुलिस कर रही थी। पुलिस ने मोबाइल की लूट करने वाले एक अपराधी श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जो सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह शक्तिनगर का रहने वाला है। यह जानकारी सिटी एसपी चंदन कुमार झा ने पत्रकारों को दी। इस दौरान सिटी डीएसपी अनिमेश कुमार नेथानी, टेल्को सर्किल इंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से लूटी गई एक मोबाइल बरामद की गई। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि लूट की घटना में उसके साथ अमित कुमार दास भी शामिल था। जो बिरसानगर के सृष्टि गार्डेन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की। घर से लूट में प्रयुक्त देशी कट्टा, एक एयर पिस्टल और एक जीवित कारतूस को बरामद किया गया। श्रवण सिंह ने बताया कि लूटी गई दूसरी मोबाइल उसने ख्भ्00 रूपये में एक व्यक्ति के बंधक रखा था। जिसे पुलिस ने उस व्यक्ति के पास से बरामद कर लिया

मोबाइल फोन के कारण पकड़ा गया आरोपी

छात्र से दो मोबाइल की लूट के मामले में पकड़े गए युवक श्रवण सिंह तक पुलिस टीम मोबाइल फोन के कारण ही पहुंचने में सफल हुई। लूटने वाला श्रवण कुमार ने एक मोबाइल का खुद इस्तेमाल कर रहा था जबकि दूसरी मोबाइल को उसने एक व्यक्ति के पास बंधक रखा था। पुलिस सर्विलांस के तहत मोबाइल इस्तेमाल करने वाले युवक और बंधक रखने वाले व्यक्ति तक टावर लोकेशन के आधार पर पहुंच गई।