JAMSHEDPUR: रविवार को साकची स्थित जुबिली पार्क में जुआरियों के अड्डाबाजी की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। हालांकि छापामारी के दौरान मौके पर कोई जुआरी नहीं पकड़े गए। दूसरी तरफ इसी दौरान पार्क में प्रेमी युगलों के खिलाफ गौ रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। उक्त सदस्यों द्वारा कुछ प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया जिसे मौके पर पहंची बिष्टुपुर थाना पुलिस को देखते ही गौ रक्षा के सदस्यों ने शिकायत की। कुछ प्रेमी युगल को बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने पार्क में देख डांट-फटकार घर जाने की सलाह दी। पिछले दिनों जुबिली पार्क में जुआरियों व नशेडि़यों के खिलाफ अभियान चलाकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिर लोगों की शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन द्वारा छापामारी अभियान शुरू किया गया है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी जीतेंन्द्र कुमार ने बताया कि जुबिली पार्क में जुआडि़यों के फिर से सक्रिय होने की सूचना लगातार थाने को मिल रही थी। इसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।

------------

मनाई दिनकर जयंती

रविवार को गोलमुरी क्0 नम्बर एरिया स्थित खालसा स्कूल में ब्रह्मार्षि विकास मंच द्वारा कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम में स्कूल सभागार में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हरिवल्लभ सिंह आरसी ने द्वीप जला कर किया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट जमशेदपुर सासंद विद्युत वरण महतो मौजूह रहे। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में जाने माने साहित्यकार जयनंदन मौजूद रहे। संसद ने कहा कि दिनकर एक महान कवि थे जिन्हे साहित्य की दुनियां में हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कवि तीन प्रकार के होते हैं एक बुद्धिमान कवि दूसरे लोक प्रिय कवि और मनजीवी कवि दिनकर में यह तीनों गुण मौजूद थे। वे अपनी मेधा का लोगों और साहित्य में चमत्कार दिखाते थे। इस दौरान रंजीत कुमार, अनिल ठाकुर, अनिल सिंह, विजय, कौशल, राजीव रंजन, अंजनि, ओपी दीपक के साथ काफी संख्या में श्रोता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान किया गया।