JAMSHEDPUR: ग्रेजुएट कॉलेज की एनएसएस यूनिट एक, दो व तीन की स्टूडेंट्स ने सोमवार को सात दिन चलने वाले बिजली-पानी बचाओ अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले दिन पोस्टर व स्लोगन कॉम्पटीशन एवं एग्जीविशन का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने ऊर्जा संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ ऊषा शुक्ला ने की। उन्होंने स्टूडेंट्स को क्लास ओवर होने के बाद लाइट-पंखा बंद करने और कॉलेज में अगर कहीं नल से पानी बह रहा है तो उसे बंद करने के साथ ही अन्य छात्राओं को इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। स्टूडेंट्स को एनएसएस पदाधिकारी डॉ। सविता मिश्र, डॉ। अर्चना सिन्हा व प्रो। भारती ने भी संबोधित किया। कॉम्पटीशन के निर्णायक मंडली में डॉ। मुकुल खंडेलवाल, प्रो। रानी कुजूर व डॉ। अनामिका शामिल थीं। कार्यक्रम के अंतिम दिन कॉम्पटीशन की विनर्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

-----------

बागबेड़ा में मारपीट, दो को जेल

JAMSHEDPUR: बागबेड़ा रामनगर में नाली के गंदे पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को मारपीट हो गई। मारपीट के आरोप में भीखन गुप्ता व बंटी को बागबेड़ा पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामनगर निवासी प्रभावती देवी ने भीखन गुप्ता, बंटी, गौतम, मनीष, छोटी व बंटी की मां के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष के पूनम देवी ने खालीफा गुप्ता, कमलेश, राजा, खालीफा की पत्नी के खिलाफ मारपीट कर सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है।