JAMSHEDPUR : सोनाहातु के मदनीडीह की महिला नारायणी देवी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम वीडियोग्राफी और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में करेगी। मजिस्ट्रेट के रूप में अनिता केरकेट्टा की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन की ओर से की गई है। सोमवार को यह आदेश डीसी ऑफिस से जारी हुआ। शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम अब मंगलवार को होगा। नरायणी देवी और नवजात की मौत को लेकर बीते दो दिन से एमजीएम अस्पताल में बवाल चल रहा है। घटना के दिन शनिवार को जच्चा-बच्चा की मौत पर बवेला मचाया गया था। रविवार को झामुमो के पूर्व रामदास सोरेन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौत मामले में लापरवाही बरतने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा मचाया था। गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया गया था। रात कोल्हान डीआइजी रविकांत धान एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट से मामले को लेकर बातचीत की। इसके बाद नरायणी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतका के परिवार वाले सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम से कराने की मांग रखी गई।

------------

जुगसलाई में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

-बुधवार रात की है घटना, मारपीट और छेड़खानी का आरोप

JAMSHEDPUR: जुगसलाई थाना क्षेत्र के डिकोस्टा रोड में बुधवार की रात हुई मारपीट के एक मामले में दोनों पक्षों ने जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जुगसलाई नया बाजार निवासी दयावंती देवी ने नीतेश कुमार, सौरभ कुमार, खुशबू, सोनी, सुरेन्द्र कुमार व सुरेन्द्र की पत्नी के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है। आरोप है कि दयावंती की बहन की बेटी के सात नीतेश अक्सर छेड़खानी किया करता था विरोध करने पर बुधवार की रात 9 बजे सभी आरोपियों ने मिलकर दयावंती के घर में घुसकर मारपीट की। दूसरे पक्ष की राजकुमारी देवी ने दयावंती देवी व हीरालाल ठाकुर के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार राजकुमारी देवी के पति सुरेन्द्र साह बुधवार की रात घर में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी आरोपी घर में घुस गये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।