JAMSHEDPUR: लोयोला स्कूल में शुक्रवार को एनुअल प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया। इसमें स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किया। फादर सीएल जॉर्ज, प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन, फादर जेशन, पिंकी मिधा और अमल राज ने बारी-बारी से मेधावी स्टूडेंट्स को प्राइज दिया। हिंदी के लिए वंशिका, मैथ्स के लिए अर्चित, इंग्लिश के लिए प्रकाश कुंभकार, कंप्यूटर के लिए प्रियांशु पंकज, पब्लिक स्पीकिंग में बेस्ट स्पीकर के रूप में क्लास 5 की वंशिका को पुरस्कृत किया गया। क्लास चार और पांच में पूरे वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली क्लास चार की स्टूडेंट् आंचल आस्था और क्लास पांच की वंशिका को पुरस्कृत किया गया। इनके साथ ही स्पो‌र्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स भी पुरस्कृत किए गए। अंत में प्रिंसिपल ने बहुप्रतीक्षित और सर्वसम्मानित चित्रगीत घोष मेमोरियल और एसपी दुबे मेमोरियल पुरस्कार की घोषणा की। इसमें इसमें वंशिका को काक चित्रगीत घोष और डियान नॉर्मन को एसपी दुबे मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया।

-------------

तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना

CHAIBASA : चाईबासा व इसके आसपास के इलाकों में शाम को हुई तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिल गयी है। करीब क्भ् मिनट की ही बारिश से अधिकतम तापमान फ्भ् डिग्री से घटकर ख्ब् डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि तेज हवाएं चलने व बारिश के कारण केन्द्पोसी ग्रिड से चाईबासा के बीच पेड़ की डाली गिरने से तार टूट गया है। इस वजह से शाम म्.फ्0 बजे से फ्फ्केवी लाइन ब्रेकडाउन है। बिजली विभाग के एसडीओ राजेश राजवार ने बताया कि लाइन को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि रात 9 बजे के बाद बिजली आपूर्ति कर दी जायेगी। इधर, चाईबासा में मरम्मत का काम चलने के कारण कई जगह नालियां जाम हो गयी हैं। बड़ीबाजार में आईसीआईसीआई एटीम के पास जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहां के लोगों का कहना है कि अक्सर बारिश में यहां की सड़क पर पानी जमा हो जाता है। इस बारे में कई बार वार्ड पार्षद से कहा गया मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही।