बढ़ गई है परेशानी

स्टूडेंट्स का कहना है कि वे अप्लाई करने के लिए जैसे ही अप्लीकेशन फॉर्म का पेज ओपेन करते हैं उसमें एरर शो करता है और वे अप्लाई नहीं कर पाते। सैटरडे को स्टाइपेंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का लास्ट डेट है। ऐसे में स्टूडेंट्स की परेशानी बढ़ गई है।

क्या है प्रोसेस?
एससी, एसटी और ओबीसी केटेगरी के स्टूडेंट्स को स्टाइपेंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। इसके लिए उन्हें ट्राइबल वेलफेयर की साइट पर अप्लीकेशन भरने होते हैं। अप्लाई करने के बाद उसका प्रिंट कॉपी कॉलेज के प्रिंसिपल से वेरीफाई कराना होता है। कॉलेज से वेरीफाईड कॉपी की स्कैन कॉपी फिर से उसी साइट पर अपलोड करना होता है। इसके बाद उन्हें स्टाइपेंड मिलता है। इन केटेगरी के स्टूडेंट्स को स्टाइपेंड के रूप में कोर्स फीस के बराबर पैसे मिल जाते हैं।


मैंने ऑनलाइन स्टाइपेंड फॉर्म भरने की कई बार कोशिश की, पर हर बार एरर शो करता रहा। 30 नवंबर लास्ट डेट है अगर हम अप्लाई नहीं कर पाए तो स्टाइपेंड नहीं मिल पाएगा।
- मधुलिका,  स्टूडेंट, बीएड

स्टूडेंट्स डायरेक्ट ट्राइबल वेलफेयर कमिश्नर से बात कर सकते हैं। मेरे पास कंप्लेन आने पर मैं भी टीडŽल्यूसी से बात करूंगा।
- एफ बारला, डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर ऑफिसर, ईस्ट सिंहभूम

Report by :jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk