सताने लगी पानी की समस्या
अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई है और पानी की समस्या सताने लगी है। भुईयांडीह स्थित नंदनगर में इंटर करते ही आपको साइकिल पर पानी का गैलन ढोते कई लोग दिख जाएंगे। ये उनका रोज का काम है। नंदनगर के रहने वाले महावीर यादव ने कहा कि इलाके में पानी की समस्या सालों से बनी हुई है। डॉ अजय कुमार एमपी बने को उम्मीद थी कि वो इस समस्या से निजात दिलवाएंगे, लेकिन आस अधूरी रही। समस्या सिर्फ पानी की ही नहीं, साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है। महावीर यादव ने बताया कि गंदगी की वजह से अक्सर बीमारियां भी फैलती हैं। साफ-सफाई को लेकर अक्सर मांग उठाई जाती है पर ना सरकार ने कभी इसके बारे में सोचा और ना ही एमपी ने। नंदनगर के रहने वाले बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पहले सडक़ों पर कुछ स्ट्रीट लाइट्स लगायी गयी थीं, लेकिन इससे कितनी राहत मिल सकती है।

दूर है विकास
उलीडीह का रहने वाला कुंदन ठाकुर कॉलेज स्टूडेंट है, लेकिन उसे कॉलेज जाने का मौका कम ही मिल पाता है, कुंदन ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसे भी काम की तलाश में घुमना पड़ता है पर रोजगार का कोई अवसर नहीं मिलता। कुंदन की ही तरह मो अली और मो फैजुल्लाह ने भी कहा कि इतने सालों में बेरोजगारी की समस्या कम नहीं हुई। एमपी ने भी इम्प्लाएमेंट बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया। जाकिरनगर के रहने वाले एमएस होदा ने एमपी को दस में से छह नंबर देते हुए कहा कि कुछ काम तो हुए पर अभी भी पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसी समस्याएं बनी हुई हैं।

पानी, साफ-सफाई, ड्रेनज जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। एमपी रहते हुए डॉ अजय कुमार ने भी इन्हें दूर करने के लिए कुछ खास प्रयास नहीं किया।
-महावीर यादव, नंदनगर

इलाके में कई समस्याएं हैं। पानी की समस्या से हर साल जूझना पड़ता है। एमपी ने भी लोगों की इस समस्या को दूर नहीं किया।
-बालेश्वर प्रसाद, नंदनगर

बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। इसे दूर करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया।
-मो अली, मानगो

एमपी रहते हुए डॉ अजय कुमार ने कुछ काम किए हैं, लेकिन कई समस्याएं बरकरार हैं। पानी, साफ-सफाई, बिजली जैसी प्रॉŽलम्स से लोग परेशान है।
-एमएस होदा, जाकिरनगर

Report by: jamshedpur@inext.co.in