जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में मुसाबनी में हुई। मुसाबनी हरिजन बस्ती स्थित दुर्गा पूजा मंडप में आयोजित बैठक में के दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में मुसाबनी क्षेत्र के 22 दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं सेंट्रल कमेटी के समक्ष रखी और उनके समाधान करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर मुसाबनी थाना प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

मिले प्रोत्साहन राशि

बैठक को संबोधित करते हुए सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति जिले की सभी पूजा समितियों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रयासरत है। इस मुद्दे पर एसएसपी और उपायुक्त के साथ बैठक हो चुकी है और उन्हें ज्ञापन के माध्यम से सभी समस्याओं से बिंदुवार अवगत करा दिया गया है। कहा कि लाइसेंस को लेकर उपायुक्त ने मामले की समीक्षा कर पुरानी पूजा समितियों को प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस निर्गत करने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी पूजा समितियों को दुर्गा पूजा के लिए प्रोत्साहन राशि देने की मांग की गयी है। इसके अलावा विसर्जन घाट एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या को दुरुस्त करवाने के लिए भी जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है और इसपर काम चालू है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का जबतक विसर्जन नहीं हो जाता है, तबतक सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी सभी पूजा कमेटियों के साथ डटकर खड़ी है।

जांच के बाद स्थल पर ही एनओसी

बैठक में उपस्थित मुसाबनी थाना प्रभारी अंचित कुमार ने सभी पूजा समितियों को प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.उन्होंने सभी पूजा समितियों से जल्द से जल्द अनुज्ञप्ति से संबंधित आवेदन थाना में जमा करने को कहा, ताकि सभी को समय से अनुज्ञप्ति निर्गत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार अग्निशमन विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी पूजा समितियों के पंडालों का निरीक्षण करने के बाद तत्काल स्थल पर ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने पूजा कमेटियों से अपने पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में वालंटियर की तैनाती और उनका विवरण मोबाइल नंबर के साथ थाना में जमा करने का भी निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने पूजा कमेटियों को आश्वस्त किया कि वे लोग गाइडलाइन का पालन करें पुलिस-प्रशासन उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी, प्रमोद तिवारी, लक्ष्मण बाग, महासचिव ललन यादव, वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने भी संबोधित किया। अंत में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे पदाधिकारी

दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अधिक संख्या में वरीय पदाधिकारी, पदाधिकारी, पर्यवेक्षकों एवं अभियंताओं की आवश्यकतानुसार प्रतिनियुक्ति की जाती है.इसे देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के दौरान मुख्यालय न छोडऩे का आदेश दिया है। इस संबंध उपायुक्त द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सभी अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने को कहा है। विशेष परिस्थिति में डीसी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे।