JAMSHEDPUR: असफलताओं से न घबराये और अपनी क्षमता को कम न आंके। पानी व ऊर्जा बचाने को छात्र आगे आकर कार्य करें। यह बातें गुरुवार को कारमेल जूनियर स्कूल में आयोजित कारमेट समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए रैफ के सेकेंड इन कमांडेंट अश्रि्वनी कुमार झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अगर पानी की बर्बादी का यही हाल रहा तो आने वाले वर्र्षो में हमें नाइजीरिया की तरह बूंद-बूंद पानी को तरसना होगा। समिट में अतिथियों का स्वागत करते हुए कारमेल की प्राचार्य सिस्टर लिनि ने प्रतियोगिता में हार-जीत उतनी महत्वपूर्ण नहीं है, जितना भाग लेना। ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करती है। सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज के इंटर स्कूल वार्षिक कार्यक्रम कारमेल समिट-ख्0क्म् के पहले दिन क्विज, कंप्यूटर, प्रोगामिंग, डांस ड्रामा तथा मार्केटिंग स्ट्रेटटिज को लेकर थीम ड्रेसिंग, अर्थव्यवस्था और औद्योगिक नीतियों पर छात्रों ने अत्यंत विश्वास के साथ अपने विचार रखें। बूम मर्चेट इवेंट में छात्रों को कंपनी की सीईओ की भांति कंपनी को विभिन्न परिस्थितियों में चलाकर दिखाना था। क्विज में क्विज मास्टर की भूमिका ग्रे कैप्स टीम के लॉयड सलदानाह ने निभाई.कार्यक्रम में एक्सएलआरआई के डॉ। उदय दामोदरन, फादर राजा, फादर उनस्वाल्ड, डा। सुनील षाड़ंगी, एनएमएल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ। रंगनाथन सहित कई लोग उपस्थित थे।

ये स्कूल ले रहे भाग

संत पॉल मित्तल, लुधियाना, दे नोबिल डिगवाडिह, कारमेल राउरकेला, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट, जेएच तारापोर, डीएवी, लोयोला स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, कारमेल जूनियर कॉलेज जमशेदपुर।