-20 मई तक मंदिर में होंगे कई कार्यक्रम

CHAKRADHARPUR: रेलवे पोर्टरखोली स्थित जीआरपी शिव मंदिर में 18 से 20 मई तक नूतन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शिव मंदिर कमेटी के इन्द्रदेव पासवान ने बताया कि नूतन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 18 मई की सुबह पांच बजे मंदिर प्रागंण से श्रद्धालु संजय नदी घाट जाएंगे। वहां से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकलेगी। 19 मई को मंगल पाठ, 20 मई को मूर्ति स्थापना और पूर्णाहूति के बाद पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। संगमरमर से निर्मित भगवान शिव, पार्वती, गणेश जी, बजरंग बली, नंदी, कार्तिक एवं शिव¨लग की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

-----------

वर्षगांठ पर 20 को फल वितरण

CHAKRADHARPUR: रविवार को प्रांतिक संस्था की बैठक अध्यक्ष विनोद महतो की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्था की दूसरी वर्षगांठ 20 मई को मनाई जाएगी। इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के मरीजों के बीच फल वितरण किया जाएगा। मौके पर उप सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव महतो, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, विश्वनाथ राय, मदन मोहन मिश्रा, शेख अमीर, फेबियन स्मिथ, सरना बोयपाई, सुमित्रा देवी, मीनाक्षी वर्मा, अंजली नायक, सुभद्रा मुखी आदि मौजूद थे।

-------------

रोड के लिए 31 को एनएच जाम

CHAKRADHARPUR: युवा ग्राम विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा चक्रधरपुर के टोकलो रोड के लिए आंदोलन किया जाएगा। मोर्चा के अध्यक्ष कुजरी बांकिरा, संयोजक पंडित कुमार महतो, विजय सिंह सामड व मनोज गिलुवा ने कहा कि टोकलो रोड को तोड़े तीन साल हो गए, लेकिन मेटल बिछाकर छोड़ दिया गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग हादसे के शिकार भी हो रहे हैं। अब ग्रामीण सड़क के निर्माण के लिए आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। अविलंब टोकलो रोड निर्माण प्रस्ताव के तहत एनएच 7भ्ई जाम किया जाएगा। चक्रधरपुर नगर के शहीद भगत सिंह चौक में फ्क् मई को एनएच को जाम किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही रोड ठेकेदार, सरकार व प्रशासन की होगी।