JAMSHEDPUR: हाल में पारित झारखंड फिल्म नीति 2015 के विरोध में फिल्म एण्ड थिएटर आर्टिस्ट, टेक्नीशियन, प्रोड्यूसर एण्ड डायरेक्टर आफ झारखंड के जमशेदपुर इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। बुधवार को संस्था द्वारा सरकार की नीतियों का जोरदार तरीके विरोध करते हुए कहा गया कि झारखंड में फिल्म उद्योग को हाशिए पर लाने के लिए ही सरकार ने इस नीति को पारित की है। लोगों ने बताया कि बड़े बजट की फिल्मों को तो कोई असर नहीं होगा लेकिन छोटे बजट वाले फिल्म निर्माताओं के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो जाएगी। इस संबंध में संस्था के संयोजक जीतराई हांसदा ने कहा कि सरकार झारखंडी निर्माताओं को फिल्म निर्माण के लिए सब्सिडी दे जिससे यहां की कला संस्कृति, भाषा साहित्य, एवं खूबसूरत वादियों को विश्व के मानचित्र पर दिखा सकें, जिसे देखने बाहर से पर्यटक आएं। झारखंडी फिल्मों को टैक्स से मुक्त करने, राज्य के सभी सिनेमाघरों में झारखंडी फिल्मों के प्रदर्शन को अनिवार्य करने की, फिल्म सिटी का निर्माण कराने की मांग मौजूदा सरकार से की गई है। प्रदर्शन में काफी संख्या में क्षेत्रीय कलाकार मौजूद थे।

----------------

जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, फरार

JAMSHEDPUR: आजादनगर थाना क्षेत्र के साल बगान निवासी मो निजाम की हत्या उसके ही बेटे मो खालिद ने कर दी। घटना के संबंध में आजादनगर थाना के एसआई बीके सिंह ने बताया कि पिछले लगभग एक सप्ताह से दोनों के बीच जमीन और संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। एसआइ ने बताया कि मृतक की पत्‍‌नी अपने बेटी के घर गई थी। इधर बुधवार को पिता-पुत्र के बीच फिर से विवाद हुआ जिसके बाद पुत्र ने चाकू से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी खालिद शव को ठिकाना लगाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पड़ोसियों को भनक लग गई। पुलिस को सूचना देने पर पूरे मामले का भांडा फूट गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने की सूचना पाकर हत्यारा पुत्र फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएम हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां डॉक्टरों ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।