जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील कालीमाटी शाखा एवं भायली महिला मंडल सोनारी के संयुक्त तत्वावधान में 28 अक्टूबर को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन गुरुवार की शाम बिष्टुपुर स्थित चैंम्बर भवन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विमोचन कर्ता के रूप में समाजसेवी सुधा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रुप में सुमन नागेलिया, सुजाता गोयल एवं मधु बाकरेवाल उपस्थित थीं। अतिथियों ने दोनों संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए रास गरबा कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। भायली महिला मंडल अध्यक्ष कविता अग्रवाल और आकृति व्हील कालीमाटी शाखा की संस्थापक अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश एंट्री कार्ड के माध्यम से होगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम का संचालन भजन गायक महाबीर अग्रवाल मुन्ना ने किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर सुमित्र देवी, अंजलि मित्तल, रिमझिम जैन, अनु प्रसाद, मंजू अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, प्रीति झाझरिया, मैना अग्रवाल, बिमला वर्मा, काजू अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, अनुराधा केडिया, ज्योति, सोनी, पूजा खंडेलवाल, श्वेता गनेड़ीवाल, श्रुति अग्रवाल, रितु रिंगरसिया, मेघा शर्मा, नेहा भालोटिया, शीतल अग्रवाल, उषा रिंगसिया, अंजू भालोटिया, वर्षा सेकसरिया, वंदना केडिया, पूजा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।

सुरभि शाखा का डांडिया धमाल नाइट 13 को

उधर, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा 13 अक्टूबर को साकची स्थित रामगढिय़ा सभा में डांडिया (गरबा) धमाल नाइट का आयोजित हो रहा है। आयोजन को सफल बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सुरभि शाखा द्वारा साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में एंट्री कूपन केजरिए होगी। शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, कार्यक्रम संयोजक पिंकी रिंगसिया व अंजू चेतानी ने बताया कि कार्यक्रम में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस एवं ब'चों का बेस्ट ड्रेस अप सहित कई प्रकार के सरप्राइज गिफ्ट भी हैं। कार्यक्रम में लगभग 600 लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान ओम प्रकाश रिंगसिया, उमेश शाह, मुकेश मित्तल, अरुण गुप्ता, महावीर मोदी, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, निशा सिंघल, कविता अग्रवाल, 'योति अग्रवाल, पिंकी रिंगसिया, अंजू चेतानी आदि मौजूद थे।