जमशेदपुर (ब्यूरो): इस दौरान श्री दास ने 121 कन्याओं का पूजन किया और उन्हें भोजन परोसा। श्री दास ने कहा कि मां शीतला के आशीर्वाद से उन्हें जो नई जिम्मेदारी मिली है उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ संवैधानिक व्यवस्था का पालन कर पूरा करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, मंजीत सिंह, प्रेम झा, कौस्तव रॉय, सुरेश शर्मा, अजय सिंह, कमलेश साहू, उमेश साव, मिथिलेश साव, मृत्युंजय यादव, सजल गोपाल, मधुमाला, संजना साहू, अंजली सिंह, पूनम, प्रभा देवी, सुनीता समेत अन्य मौजूद रहे।

विभिन्न पूजा पंडालों का किया भ्रमण

पूर्व सीएम सह ओडिशा के नव मनोनीत रा'यपाल ने महानवमी के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल पूजा कमेटी, टेल्को, उत्कल पूजा कमेटी, बर्मामाइंस, देवस्थान मंदिर, बर्मामाइंस, ट्यूब बारीडीह पूजा कमेटी, बारीडीह, हरिजन स्कूल मैदान, भालूबासा, सबुज कल्याण संघ, टेल्को, बंगो क्रिस्टी पूजा कमेटी, टेल्को समेत साकची व अन्य क्षेत्र के पूजा पंडालों में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा-आराधना कर सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार कार्य शुरू

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने केबुल टाउन स्थित अधूरे पड़े श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए नवमी को मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन किया। पंडित विनोद पांडेय, धनजी पांडेय और पंडित विपिन झा के द्वारा सामूहिक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन एवं हवन किया गया। विधायक श्री राय ने बताया कि विजयादशमी के दिन से इसका जीर्णोद्धार कार्य सुबह स्वै'िछक &कार सेवा&य से शुरू हुआ। कहा कि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर निर्मल झा, सुबोध श्रीवास्तव, हरे राम सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, अनिकेत सावरकर, कुलविंदर सिंह पन्नू, एम चंद्रशेखर राव, आकाश शाह, मंजू सिंह, अमित शर्मा, अशोक गोयल, राजीव चौहान, दशरथी चौधरी, दीपू ओझा, पिंकी विश्वास, शमशाद, रत्नेश सिंह, अशोक कुमार, टी राजकुमार, त्रिलोचन सिंह, निशांत कुमार, सुशील खडक़ा, राजू सिन्हा, गोल्डन पांडेय, विनोद सिंह, अशोक कुमार, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, दीपक महाराणा, कामेश्वर निषाद, नारायण साहू, संजय सिंह आदि मौजूद थे।