-स्लीपर क्लास की टिकट बु¨कग कराने वाले लोगों को अब 10 रुपए की जगह 20 रुपए लगेंगे

- एसी क्लास का टिकट लेने पर 20 रुपए के बदले 40 रुपए ज्यादा देने होंगे

CHAKRADHARPUR : पहले के मुकाबले अब आपको रेलवे का ई- टिकट लेना महंगा पड़ेगा। रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ऑनलाइन टिकटों की बु¨कग पर सर्विस चार्ज दोगुना कर दिया है। स्लीपर क्लास की टिकट बु¨कग कराने वाले लोगों को अब क्0 रुपए की जगह ख्0 और एसी क्लास का टिकट लेने पर ख्0 रुपए के बदले ब्0 रुपए ज्यादा देने होंगे। बु¨कग चार्ज के अलावा एसी क्लास का टिकट लेने वाले लोगों को क्ब् परसेंट सर्विस टैक्स भी देना पड़ रहा है।

तत्काल टिकट पर नया नियम लागू

तत्काल टिकट पर ऑनलाइन बु¨कग का नया नियम लागू कर दिया गया है। कोई भी यात्री एक पीएनआर नंबर पर छह लोगों का टिकट कराता है तो उसे भी वही सर्विस चार्ज देना होगा। जो एक पीएनआर नंबर पर एक लोग का टिकट कराने में देना होता है। यानी टिकट एक पैसेंजर का का हो या छह लोगों का सर्विस चार्ज पूरा लगेगा। इसी तरह तत्काल टिकट पर एक पीएनआर नंबर पर अधिकतम चार टिकट बुक कराने पर भी यह नियम लागू होगा। मालूम हो कि एक अप्रैल को एक दिन में ही क्फ्.भ्0 लाख लोगों ने ऑनलाइन टिकटों की बु¨कग कराई थी। टिकटों की डिमांड बढ़ने की वजह से ही रेलवे ने सर्विस चार्ज दोगुना कर दिया है।