छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : पोसैता से मनोहरपुर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन का निरीक्षण करने के दौरान पोसैता रेल फाटक लेवल क्रॉ¨सग के पास रेलवे सुरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। सुदर्शन नायक जिस मोटर ट्रॉली पर सवार थे, वह पोसैता रेल फाटक के पास लेवल क्रॉ¨सग पर एक प्वाइंट से होकर गुजरने के दौरान दुर्घटना ग्रस्त होते-होते बची। पोसैता स्टेशन से सीआरएस, डीआरएम सहित सुरक्षा से जुड़े अधिकारी आठ मोटर ट्रॉली पर सवार होकर तीसरी लाइन के निरीक्षण को मनोहरपुर की ओर निकले थे।

ऐसे हुई दुर्घटना

मोटर ट्रॉली के काफिले में दूसरे नंबर की ट्रॉली में सुदर्शन नायक बैठे थे। पोसैता फाटक पर एक प्वायंट गुजरने के दौरान पहली ट्रॉली प्वायंट से तीसरी लाइन पर चली गई, पर दूसरी ट्रॉली जिस पर सीआरएस बैठे थे वह प्वाइंट से अप लाइन में चली गई। प्वायंट के पास कुछ आवाज भी हुई। आगे कुछ और हो, इससे पहले ट्रॉली रोक दी गई। बाद में पता चला कि ट्रॉली के एक पहिया में खराबी है। इसके कारण प्वाइंट के हिसाब से ट्रॉली सही पटरी पर जाने की जगह अन्य पटरी पर चली गई। सीआरएस सुदर्शन नायक ने बताया कि ट्रॉली के पहिए का नट ढीला था, इसलिए ऐसा हुआ।