-शुक्रवार को शहर में हुई 5.3 मिमी बारिश

-22 अप्रैल को हो सकती है बारिश

JAMSHEDPUR: शुक्रवार की शाम शहर में बारिश हुई। शहर में 5.3 मिमी की बारिश रिकार्ड की गयी। सिटी का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गया। दोपहर तक काफी तेज धूप थी और उमस से लोग परेशान थे पर शाम में बारिश व ठंडी हवा ने लोगों को काफी राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शहर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे, और बूंदा-बूंदी हो सकती है, लेकिन 22 अप्रैल को झमाझम बारिश की संभावना जतायी गयी है। शुक्रवार की शाम से आसमान पूरी तरह बादलों से ढका रहा।

--

अगले पांच दिनों तक शहर मैक्सिमम टेम्परेचर (अनुमानित)

दिन तापमान

शनिवार 37 डिसे

रविवार 38 डिसे

सोमवार 39 डिसे

मंगलवार 39 डिसे

बुधवार 38 डिसे

----------

जेवरात लेने का आरोप

JAMSHEDPUR : सोनारी खूंटाडीह निवासी नन्द कुमार झा ने चाईबासा निवासी टेकनाथ झा, उनकी पत्नी प्रियवंदा झा और चंदन झा के खिलाफ घर में घुसकर जेवरात व रुपये लेने का आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार नन्द कुमार झा की बहू सोनी झा अपने पति अरविन्द झा के साथ खूंटाडीह में ही रहती थी। मंगलवार को सोनी ने अपने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना जब बहू के मायके वालों को दी गई तो वे सभी चाईबासा से सीधे खूंटाडीह पहुंचे और घर में हंगामा करने लगे। फिर बहू सोनी झा के पोस्टमार्टम के दौरान भी गाली-गलौज की। शव को पोस्टमार्टम होने के बाद बहू के मायके वाले खूंटाडीह पहुंचे और बहू के कमरे का सामान इधर-उधर फेंकने लगे और कमरे में रखी अंगूठी सहित कुछ जेवरात व 9 हजार नगद लेकर चले गये। अलमारी का लाकर लाक होने के कारण उसमें रखे जेवरात नहीं ले सके।