GHATSHILA : जब तक निवेशकों का पैसा नहीं देगा कमल को जेल से निकलने नहीं देंगे। यह बात रांची हाइकोर्ट के वरिष्ठ वकील राजीव कुमार ने कही। वे रविवार को जादूगोड़ा के सीआईएसएफ मैदान में राजनिवेशक संघ द्वारा कमाल सिंह के गिरफ्तारी के बाद पहली समीक्षा बैठक सह स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि निवेशक संघ का आंदोलन और सांसद के प्रयास की वजह से 1500 करोड़ के चिटफंड घोटाला का आरोपी जेल तक पहुंचा। अब इस मामले की जांच का जिम्मा बहुत जल्दी ही हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौपा जा सकता है। राजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से चिटफंड कंपनियां चलाई जा रही हैं। प्रशासन को जल्दी से जल्दी इसे बंद करवाना चाहिए। उन्होंने निवेशकों से कहा कि जिन्होंने भी कमल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है वे फौरन एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि सभी निवेशकों को पैसा जरूर वापस मिलेगा। कोर्ट भी चिटफंड कंपनी के मामले में काफी गंभीर है। सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने भी कहा कि जब तक निवेशकों की गाढ़ी कमाई वापस नहीं हो जाती उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मौके पर निवेशक मालती हांसदा, सुकुमारी सूंडी, बबलू कुशवाहा, जोगेन्द्र प्रजापति, उषा सरदार, विश्वजीत आचार्या, अमित कारवा, विजय रजक, जयराम मुंडा आदि शामिल थे।

---------------------

निवेशक की मौत

GHATSHILA : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा कालोनी स्थित यूसिल कर्मी भोगान हेम्ब्रम की रविवार को मौत हो गयी। राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के सदस्यों ने कहा की भोगान हेम्ब्रम ने करीब पांच लाख रुपए राजकॉम चिटफंड कंपनी में लगाए हैं। पैसा डूबने से सदमे में था। कमल के घोटाला के कारण इससे पहले मीना मुखी, उषा भगत, केदार नाथ बेहरा, जहानवी भकत, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, मुनेश्वर प्रजापति, सीता डांगा समेत कई लोगों की सदमे में मौत हो चुकी है। -----------------------