-दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दायर की

-कोर्ट के निर्देश के बाद बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज

-हुई सात महीने की गर्भवती, साथ रखने से किया इनकार

JAMSHEDPUR: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दायर की थी। कोर्ट के निर्देश के बाद बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बोड़ाम के चिलका निवासी पीडि़ता ने राजीव महतो व ज्योत्सना महतो के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजीव महतो अक्सर ज्योत्सना के घर आता जाता था। पड़ोसी होने के नाते ज्योत्सना के घर पीडि़ता भी जाती थी। जहां उसकी मुलाकात राजीव से हुई। राजीव ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता आठ माह की गर्भवती हो गई। शादी से इंकार करने पर पीडि़ता ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में की। पुलिस ने दोनों की शादी थाना में करवा दी। लेकिन आरोपी ने पीडि़ता को अपने साथ रखने से इंकार कर दिया।

धोखाधड़ी का आरोप

दूसरे पक्ष के राजीव महतो ने पीडि़ता और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप है कि राजीव महतो के पास सितंबर ख्0क्भ् में पीडि़ता का एक परिजन आया और मां की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए ख्भ् हजार रुपये की मांग की। तीन माह में वापस लौटने के शर्त पर राजीव ने ख्भ् हजार रुपये धीरेन को दे दिये। समयावधि समाप्त होने पर राजीव अपने रुपये आरोपी से मांगने लगा तो उसने रुपए देने से इंकार कर दिया। फिर एक दिन धीरेन ने फोन कर राजीव को रुपये देने की बात कहते हुए बुलाया और पकड़कर मारपीट की। मारपीट कर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी भी दी।