JAMSHEDPUR: आदर्शनगर 7 फेज नॉर्थ में मंगलवार को रवींद्र संध्या का विशेष आयोजन किया गया। रवींद्र नाथ टैगोर के लिखे भजन सुरेर गुरु दाओ गो सुरेर दीक्षा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। शाम 6.30 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर शाम तक चला। इस कार्यक्रम में हारमोनियम पर लेखा घोष ने संगत दी। इस मौके पर निर्मलेंदु घोष, निर्मला दास, गीता चटर्जी, प्रीति मुखर्जी, सुमित्रा, बीत्तिका अधर्जी समेत तमाम आदर्शनगर की तमाम महिलाएं उपस्थित थीं।

----------

जहर पीने से महिला की मौत

CHAIBASA: मंझारी थाना क्षेत्र के गितिलपी गांव निवासी 30 वर्षीय महिला जोबना देवी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। जहर पीने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी पाकर स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज ि1दया है।

-----------

झींकपानी एसीसी प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

CHAIBASA: मजदूर नेता जोन मिरन मुंडा ने झींकपानी एसीसी सीमेंट कंपनी के सहायक निदेशक हरिश बदामी, वरीय प्रबंधक दिनेश चंद्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी त्रिवेणी सिंह, पुलिस निरीक्षक झींकपानी अंचल केदार नाथ राम, झींकपानी थाना प्रभारी संजय कुमार झा, सुरक्षा पदाधिकारी राजन सिंह और ठेकेदार शशि सहाय व प्रताप सिन्हा के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने का आरोप लगाकर हरिजन आदिवासी उत्पीड़न के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।