-बंगलुरू से रांची के सफर पर निकले हैं आदिवासी हो समाज के दो युवक

JAMSHEDPUR : हो भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने की लगातार मांग की जा रही है। अपनी मांग को जन-जन के साथ ही सरकार तक पहुंचाने के लिए आदिवासी हो समाज के दो युवक साइक्लिंग से कंट्री के विजिट पर निकले हैं। मंडे को वे सिटी पहुंचे, जहां उनका वेलकम किया गया। आदिवासी हो समाज के दो युवक सूरोबुडावली व शांखो हेम्ब्रम बंगलोर से साइकिल पर कंट्री विजिट पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि वे हो भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करवाना चाहते हैं और इसके लिए ही वे साइकिल रैली पर निकले हैं।

--------

हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है तैयारी

विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इलेक्शन को देखते हुए सभी दवा दुकानों को फ् दिसंबर तक सभी प्रकार के जीवन रक्षक दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दुकान के बाहर बोर्ड पर मोबाइल नंबर लिखने का भी निर्देश दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनसे संपर्क कर दवा खरीदी जा सके। इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को लेटर जारी किया गया है। लेटर में कहा गया है कि इलेक्शन ड्यूटी में तैनात सभी जवान, कर्मियों और पदाधिकारियों को मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न क्लस्टर केंद्रों, चयनित स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल ऑफिसर और पारा मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त किया गया है। आकस्मिक स्थिति में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दवा की आवश्यकता पड़ सकती है। इस देखते हुए फ्0 नवंबर से तीन दिसंबर तक के लिए यह आदेश जारी किया गया है।