इस दौरान अलग-अलग स्कूल्स से सैकड़ों स्टूडेंट्स की चहलकदमी से न केवल स्कूल ऑडिटोरियम बल्कि पूरा कैंपस गुलजार था। फेस्ट में सिटी के तकरीबन 10 स्कूलों ने पार्टिसिपेट किया। चीफ गेस्ट फादर ऑग्स्टीन ने फेस्ट की शुरुआत की। स्कूल के ज्योति यूनिट क्लब ने प्रोग्राम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

10 competitions हुए

रैप्सडी में 10 कंपीटीशन्स हुए। इनमें टाइम टी क्यू टैैंगों डांस, रॉक क्रूसाड लाइव बैंड, रैफ बैटल डीजे, एड मैड शो, मिस्टर एंड मिस रैप्सडी समेत कई ऑन स्टेज कंपीटीशन ऑर्गनाइज किए गए। वहीं ऑफ स्टेज कंपीटीशन में मास्टर सेफ, वेजिटेबल कार्विंग, हॉफ ए मिनट, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, कॉमिक स्ट्रीप मेकिंग आदि शामिल हैं। पूरे प्रोग्राम में स्टूडेंट्स का उत्साह देखने लायक था। सभी कंपीटीशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  

जमकर थिरके students

प्रोग्र्राम में हर कोई अपने स्कूल को चीयरअप करता नजर आ रहा था। हर परफॉर्मेंस पर स्टूडेंट्स अपनी जगह पर खड़े होकर अपनी टीम को बुस्टअप कर रहे थे। स्टूडेंट्स रॉक बैंड शो पर जमकर थिरके साथ ही रैैंम्प शो का भी लुत्फ उठाया।

मिस्टर एंड मिस रैप्सडी  

इस इवेंट में सभी की नजरें मिस्टर एंड मिस रैप्सीडी टाइटल पर टिकी हुई थीं। हर कंटेस्टेंट इस टाइटल को जीतने का सपना लिए इस फेस्ट में आया था। इसके लिए पहले उनका रिटेन टेस्ट हुआ। बाद में गु्रप डिस्कशन और रैैंपवॉक राउंड हुआ।

ये हैं winners

मिस्टर रैप्सिडी    इंद्रनील गांगुली (लोयला)

मिस रैप्सिडी    राफिया हसीब (लोयला)

ओवरऑल चैैंपियन    लोयला  

फस्र्ट रनर अप    केपीएस  कदमा

बेस्ट चीयरिंग स्कूल    केपीएस कदमा  

जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स    एमएनपीएस