-हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के दौरान मनोज कुमार की मौत

-शुक्रवार की रात 10 बजे टिनप्लेट गोल्फ कोर्स के पास हुआ हादसा

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एक हाथ में स्टेय¨रग दूसरे में बीयर की बोतल लेकर कार ड्राइव कर रहे एक व्यक्ति ने लफार्ज सीमेंट फैक्ट्री के स्टाफ मनोज कुमार को रौंद डाला। टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की रात को टिनप्लेट गोल्फ कोर्स के पास हादसा हुआ। स्टाफ को धक्का मारने के बाद कार टाटा मोटर्स की बस से भी जा भिड़ी। दुर्घटना के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। कार के अंदर खुली बीयर की बोतल, खाने के सामान व सिगरेट के पैकेट बिखरे पड़े थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार के ड्राइवर की पहचान टिनप्लेट कंपनी के स्टाफ के रूप में हुई है।

ऐसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक ओल्ड बारीडीह शंख रोड निवासी मनोज कुमार लाफार्ज कंपनी में काम करके बाद शुक्रवार की रात 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। नीलडीह गोल्फ कोर्स से आगे बढ़ते ही लाल रंग की मारुति स्विफ्ट पर सवार व्यक्ति ने सामने से ठोकर मार दी। मनोज की स्थिति काफी खराब थी। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान मनोज की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद लाफार्ज के कई स्टाफ और मनोज के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। सुबह में ओल्ड बारीडीह के कई लोग गोलमुरी थाना पहुंचकर कर शराब पीकर स्विफ्ट गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना था कि जिस तरह से कार के अंदर खुली बीयर की बोतल और खाने के समान बिखरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ड्राइवर बीयर पीते हुए कार चला रहा था। मनोज के मां-पिता मुजफ्फरपुर में रहते हैं। उन्हें हादसे की सूचना दे दी गई है। मनोज की एक बेटी पुणे में काम करती है।