-रविवार की शाम डंपर की ठोकर से स्कूटी सवार घायल हो गया

-आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

JAMSHEDPUR: रविवार की शाम साढ़े पांच बजे टेल्को थाना के जेम्को रोड पर डंपर की ठोकर से स्कूटी सवार परमजीत सिंह घायल हो गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई और जेम्को-मनीफीट रोड पर स्पीड बे्रकर बनाने की मांग करने लगे। सूचना पर टेल्को थाने की पुलिस पहुंची। आश्वासन दिया गया कि मामले में कार्रवाई होगी। स्पीड ब्रेकर बनवाने का प्रयास बातचीत कर होगा। इसके बाद लोग सड़क से हट गए। आजादबस्ती निवासी परमजीत सिंह की जेम्को में डायमंड टायर रिसोल की दुकान है। दुकान के सामने ही स्कूटी सवार को डंपर ने ठोकर मार दी। मनीफीट, जेम्को और टाटा कमिंस गेट के पास सड़क पर भारी वाहनों का पड़ाव होता है। इस वजह से हमेशा एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है। दो दिन पहले ही आजसू यूथ के अमरेश कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी से मिलकर सड़क किनारे लगने वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

-----------

एआईबीइए का स्थापना दिवस आज

JAMSHEDPUR: ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीइए) अपना 70वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाने जा रहा है। बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में शाम भ्.फ्0 बजे से होने वाले कार्यक्रम में पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट जमशेदपुर डिवीजन इंश्योरेंश इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड दुलाल मुंशी और सम्मानित अतिथि श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी होंगे, जबकि अध्यक्षता झारखंड प्रदेश बैंक इम्पलाइज एसोसिएसन के अध्यक्ष राम अयोध्या सिंह करेंगे। जिला समिति के महासचिव सुजीत घोष, उपमहासचिव सपन कुमार अदख, हीरा अरकने, आरबी सहाय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसमें पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के सैकड़ों बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे।