-जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके का रहना वाला था अशीष

-पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी

CHAIBASA : रूंगटा माइंस के मार्के¨टग मैनेजर आशीष रूंगटा ने मंगलवार की सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। वह फ्ब् वर्ष का था। आशीष जमशेदपुर के जुगसलाई का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चाईबासा के अमलाटोला, नेवटिया गली में अपने बड़े भाई आलोक रूंगटा के साथ रहता था। आशीष रूंगटा माइंस के चालियामा ऑफिस में मार्के¨टग मैनेजर था। उसे इस कंपनी में काम करते हुए करीब छह साल हो गए थे। मंगलवार की अहले सुबह करीब भ्.फ्0 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर परिवार वालों ने अपने पड़ोसियों की मदद से आशीष को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल के डाक्टरों ने तुरंत इलाज भी शुरू कर दिया। इलाज के क्रम में करीब 9.ब्भ् बजे उसकी मौत हो गयी। इस बीच सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और कानूनी प्रकिया के तहत परिजनों का बयान लिया। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद डाक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। आशीष की आत्महत्या से पूरा रूंगटा प्रबंधन हतप्रभ है। आशीष का इलाज करने वाले डॉ बीके सिंह ने बताया कि जहर खाने की वहज से उसकी मौत हुई।

-------

मिलनसार था आशीष

रूंगटा कंपनी के युवा मार्के¨टग मैनेजर आशीष रूंगटा की मौत को लेकर चाईबासा में मंगलवार को दिन भर चर्चा का बाजार गर्म रहा। किसी को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस वजह से आशीष ने यह कदम उठाया। आशीष को करीब से जानने वालों का कहना था कि वह काफी खुशमिजाज इंसान था। कभी उसके ऊपर किसी प्रकार का पारिवारिक अथवा कार्य को लेकर तनाव नजर नहीं आया। उसने आत्महत्या क्यों कि यह किसी को समझ नहीं आ रहा है।