-14 अप्रैल को फायर सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाता है

-समापन समारोह होगा 20 अप्रैल को

JAMSHEDPUR: 14 अप्रैल को देश में फायर सेफ्टी डे के रूप में मनाया जाता है। व‌र्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने इस दिन को विश्व इस्पात सुरक्षा दिवस के रूप में घोषित किया है। सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है। इसके तहत सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूकता का प्रसार करने के साथ-साथ दुनियाभर में इस्पात उद्योग के काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराना है। टाटा स्टील के प्रोफिट सेंटर, रॉ मेटेरियल लोकेशन और कलिंगानगर प्रोजेक्ट में इस सप्ताह सेफ्टी ऑडिट प्रक्रिया शुरू करने तथा इससे जुडे़ जोखिम को कम करने के उपाय को स्थायी रूप से अपनाने का अनुरोध किया जाएगा। मंगलवार को इसकी शुरुआत हो गई। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुधार परियोजना, अग्निशमन एवं बचाव प्रबंधन प्रतियोगिता, घर में फायर सेफ्टी का आयोजन किया जाना है। ठेका कर्मियों को आग बुझाने के प्रभावी उपाय के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। समापन समारोह 20 अप्रैल को होगा।

----------

झारखंड छात्र मोर्चा ने जलाया पुतला

JAMSHEDPUR: ख्म्/क्क् के मास्टर माइंड लक्खी को पाकिस्तान के कोर्ट द्वारा छोड़े जाने के विरोध में मंगलवार को झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा साकची गोलचक्कर के पास पाकिस्तानी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कहा गया कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकवाद को समर्थन दे रहा है। मौके पर मो सरफराज, हेमंत पाठक, विकास कुमार, राहुल मंडल, अजीत, संजय, कुंदन, राज, पिंटू, संजीत सेठ, सुसांतो, दीपक, कृष्णा और सोहन आदि शामिल थे।