-नकली और सब स्टैंडर्ड दवाओं पर रोक के लिए ड्रग डिपार्टमेंट ने चलाया अभियान

-ड्रग डिपार्टमेंट ने एमजीएम और ईएसआई हॉस्पिटल सहित शहर के 28 मेडिकल दुकानों से लिया सैंपल

JAMSHEDPUR: शहर में नकली और सब-स्टैंडर्ड दवाइयां बेचने वाले दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा एक टीम गठित कर देश-भर में एक अभियान के तहत दवाइयों की नमूना जब्त किया जा रहा है। इसमें ड्रग इंस्पेक्टर, एनजीओ के एक सदस्य और एक फार्मासिस्ट शामिल हैं। शहर से गवर्नमेंट, प्राइवेट हॉस्पिटल सहित कुल ख्म् मेडिकल दुकानों से दवाइयां जब्त की गई है। इसमें सर्दी-खांसी, मलेरिया, पेट दर्द, सिर दर्द सहित ख्00 से अधिक प्रकार की दवाइयां श्ामिल हैं।

एमजीएम और ईएसआई हॉस्पिटल से भी लिए गए सैंपल

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और ईएसआई हॉस्पिटल सहित सभी मेडिकल दुकानों से म्-म् दवाइयां जब्त की गईं। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा जब्त किए गए नमूने में जेनरिक और ब्रांडेड दोनों दवाइयां शामिल हैं। नमूने जांच के लिए रांची और उसके बाद दिल्ली भेजा जाएगा। ताकि रिपोर्ट में पता चल सके कि मरीजों को किस स्तर की दवाइयां उपलब्ध कराया जा रहा है।

डॉक्टर की बिना सलाह के नशीली दवाइयां बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ जांच-पड़ताल जारी है। इसके लिए एक टीम गठित कर कार्य किया जा रहा है।

-राम कुमार झा, ड्रग इंस्पेक्टर