JAMSHEDPUR: ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन (आइस्फा) की ओर से पांच नवंबर को इंडीजिनस नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। माइकल जॉन प्रेक्षागृह (बिष्टुपुर) में आयोजित किये जाने वाले इस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की क्षेत्रीय शॉर्ट फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित कलामंदिर में ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि फेस्टिवल में पांच से क्0-क्भ् मिनट की शॉर्ट फिल्मों को शामिल किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी। अब तक संताली भाषा की तीन, हो भाषा की एक व कुड़ुख भाषा की भी तीन फिल्मों की इंट्री दी जा चुकी है। पांच नवंबर को फिल्म फेस्टिवल के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये इसमें मनोज हेम्ब्रम डांस ग्रुप, टीसीएस की बनाम ग्रुप, संताली फिल्म अभिनेता लाखन सोरेन और सोनू मुर्मू की जोड़ी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। रमेश हांसदा ने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रुचि रखने वालों को इस फेस्टिवल के माध्यम से मंच देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में संवाददाता सम्मेलन में सुरेंद्र टुडू, धानू मुर्मू, पितांबर हांसदा आदि उपस्थित थे।