जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो डिमनो रोड के सेंट्रल वर्ज में लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से बसे दुकानदारों एवं फुटपाथ विक्रेताओं को पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा एकाएक वहां से हटा दिया गया। उनकी दुकानें तोड़ दी गईं। इसके बाद आज दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर यूनियन के बुलावे पर विधायक सरयू राय उनसे मिलने पहुंचे।

सरयू राय के वहां पहुंचते ही पहले से वहां उपस्थित कांग्रेसियों ने यह कहते हुए उनका विरोध किया वे इस क्षेत्र के विधायक नहीं है और बन्ना गुप्ता जो करेंगे वही सही है। कांग्रेसियों का कहना था कि सरयू राय यहां क्यों आए हैं। इस पर दुकानदार भडक़ गए और बन्ना समर्थकों को खदेड़ दिया। सरयू राय ने प्रभावित दुकानदारों से बातकर उनकी पीड़ा जानी। दुकानदारों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दुकान तोडऩे की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। एकाएक बुलडोजर और क्रेन लाकर रात के समय उनकी दुकानों को जमींदोज कर दिया गया।

लिखित आदेश नहीं

सरयू राय ने कहा कि जिला प्रशासन के पास किसी दुकान को तोडऩे का लिखित आदेश नहीं है। कहा कि अभ यह बात साफ है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने साजिश के तहत दुकानों को तुड़वाया है। श्री राय ने कहा की वे यहां दुकानदारों में मिलने आए, जो मंत्री बन्ना गुप्ता की पार्टी कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों को नागवार गुजर रहा है और वे लोग उनके आने का विरोध कर रहे है। श्री राय ने प्रभावित दुकानदारों को दुकान आवंटन में किसी तरह का पक्षपात नहीं होने देने का आश्वासन दिया। कहा कि नियम के तहत सभी प्रभावित दुकानदारों को बसाना होगा। श्री राय ने इस संबंध में रा'य के मुख्य सचिव से बात करते हुए मामले की जांच करने की बात कही। श्री राय ने कहा कि वे इस संबंध में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर सभी दुकानदारों को नियमसंगत व्यवस्थित करने की मांग करेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, संजीव आचार्या, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, सोशल मीडिया प्रतिनिधि शेषनाथ पाठक, प्रवीण सिंह, आकाश शाह, कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, अभिजित सेनापति, राहुल कुमार, नीरज साहु सहित अन्य उपस्थित थे।