-जल निकासी व बिजली आपूर्ति की स्थिति से अवगत हुए मंत्री

JAMSHEDPUR: मानसून के पहले जमशेदपुर पश्चिम के बस्ती इलाकों में जल निकासी तथा विद्युत आपूर्ति की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक सह राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कदमा और सोनारी के भाटिया बस्ती, निर्मल नगर, बिरसा बस्ती, कपाली बस्ती आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और समस्या की जानकारी ली। भाटिया बस्ती में राय ने जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय और सफाई इंचार्ज पी। कुजूर को तलब किया, साथ ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार को भी उन्होंने मौके पर ट्रांसफर्मर, तार, पोल आदि की दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों से बात कर समाधान निकालने को कहा

भाटिया बस्ती के जमुना पथ, मगध पथ, सीता पथ, आशोक पथ, सोना पथ आदि के भ्रमण के दौरान वहां के निवासियों ने जल निकासी की दिक्कत के बारे में उन्हें बताआ और कहा कि खराब बिजली आपूर्ति के कारण लोगों भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने तत्काल जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से बात की और निर्देश दिया कि जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी तथा जुस्को के अधिकारियों के साथ बैठक कर भाटिया बस्ती में जल निकासी की व्यवस्था, नालियों का निर्माण तथा सड़कों की मर?मत के बारे में समन्वित योजना तैयार करें, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस क्षेत्र में कौन सा काम जुस्को करेगा और कौन सा कार्य अक्षेस करेगी। भाटिया बस्ती, निर्मल नगर एवं अन्य बस्तियों के निवासियों ने ट्रांसफर्मर खराब होने व बिजली संबधी कोई भी दिक्कत आने पर बिजली विभाग द्वारा ठेका पर रखे गये निजी बिजली मिस्त्री के द्वारा जबरन बस्तीवासियों से पैसा वसूलने की शिकायत की तथा जर्जर स्थिति में पहुंच चुके बिजली पोल को बदलने की मांग की। राय ने जुस्को के महाप्रबंधक को कहा कि यह शिकायत शीघ्र दूर नहीं हुई तो बस्तीवासी अपने कनेक्शन संख्या और जलापूर्ति के बिल के साथ कंज्यूमर कोर्ट के समक्ष दाव पेश करेंगे और जुस्को से हर्जाना की मांग करेंगे। जुस्को के महाप्रबंधक ने स्थिति का जायजा लेकर आज शाम तक इस बारे में जानकारी देने की बात कही। मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, शशांक सिन्हा, गोपाल जायसवाल, नीरज सिंह, निमाई अग्रवाल, शिव जी गिरी, चिना दास, कमल गिरी, मुकूल मिश्रा, बिरेंद्र सिंह, मंजु देवी, तारू मुंडा, चुन्नू भूमिज आदि शामिल थे।