-गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल्स को 21 तक स्कूल बंद रखने का इंस्ट्रक्शन मिला था

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल सिटी में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल्स जूनियर सेक्शन को खोलने का समय बदल रहे हैं। वैसे तो जूनियर सेक्शन में 5वीं क्लास तक के बच्चे शामिल होते हैं, पर राजेंद्र विद्यालय ने एंट्री प्वॉइंट से दूसरी क्लास तक को ही 21 जून तक बंद रखने का डिसीजन लिया है। सीनियर सेक्शन की क्लासेस 16 जून से सुबह 6:40 से 11:30 बजे तक चलेंगी। 23 को क्लास टू तक की क्लासेस सुबह 6:40 से 10:05 बजे तक होंगी।

सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक

टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और कदमा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में भी जूनियर सेक्शन की क्लासेस 21 जून तक बंद रहेंगी। डीपीएस में 16 से सीनियर सेक्शन की क्लासेस सुबह 7:15-11:15 तक होंगी। इसके अलावा 16 जून से सीनियर सेक्शन की बात करें तो विद्या भारती चिन्मया टेल्को में ट्यूजडे से सुबह 7 से 11, डीबीएमएस में सुबह 7:30 से 11:30 तक चलेंगी।

भेजा गया लेटर

डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के यहां से भी सभी प्राइवेट स्कूल्स को जूनियर सेक्शन 21 जून तक बंद करने को लेकर लेटर भेजा गया है। कई प्राइवेट स्कूल्स ने पहले ही जूनियर सेक्शन को 21 तक बंद करने का डिसीजन लिया था।