-आज फिर 100-125 का होगा इंटरव्यू

JAMSHEDPUR: उत्तराखंड हरिद्वार स्थित हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड में 225 आईटीआई उम्मीदवारों के चयन के लिए सोमवार को इंप्लॉइमेंट एक्सचेंज गोलमुरी में एक भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बेरोजगार युवक शामिल हुए। सुबह 9 से 11 बजे तक कैंडीडेट्स का रिटेन टेस्ट लिया गया। उसमें से 200 से ज्यादा कैंडीडेट्स पास हुए। फिर इंटरव्यू लिया गया। जिसमें कुल 82 का सेलेक्शन किया गया। मंगलवार को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। मंगलवार को रिटेन पास कर चुके कैंडीडेट्स का इंटरव्यू कंडक्ट किया जएगा। सहायक निदेशक नियोजन एसबी झा ने बताया कि एलिजिबल कैंडीडेट्स का सेलेक्शन प्रोसेस मंगलवार को भी जारी रहेगा। कैंडीडेट्स को सीवी के साथ ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ बुलाया गया है।

-------------

परेशानी बढ़ने वाली है

CHAIBASA: टुंगरी के पराठा कॉलोनी के लोगों के लिए रेलवे की ओर से तीसरी लाइन के निर्माण से लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की मांग की। स्थानीय निवासी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि रेलवे की ओर से तीसरी लाईन बिछाने के लिए टूंगरी के पराठा कॉलोनी के लोगों के घरों तक मिटटी डाल दी गई है। टाटा कालेज व आइटीआइ कालेज का सारा पानी इसी नाली से होकर गुजरता है। रेलवे की ओर से मिटटी डालने की वजह से नाली पूरी तरह जाम हो चुकी है। मानसून काफी नजदीक है, अगर मिटटी नहीं हटाई गई तो टुंगरी के नीचे मुहल्ले में रहने वाले लगभग ख्00 घरों में पानी भर जायेगा। लोग घर से बेघर होने को मजबूर हो सकते हैं। बरसात के दिनों में वैसे भी नीचे के घरों में पानी भर जाता है। अब नाली जाम होने की स्थिति में यहां बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। वर्मा ने कहा कि इसके लिए सहायक मंडल अभियंता दक्षिण पूर्व रेलवे चाईबासा को आवेदन देने गये पर उन्होंने कुछ सुने बिना वापस चले जाने को कहा। आवेदन तक रिसीव नहीं किया। अब हम टूंगरी के नीचे मुहल्ले में रहने वाले लोग हमारे जनप्रतिनिधि से अपील करते हैं कि हमारी हालत को देखें और समस्या का निदान करें।