छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : ग्रेजुएट कॉलेज के बीबीए डिपार्टमेंट में शुक्रवार को करियर काउंसलिंग कम पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट फॉर लीडरशिप एंड एक्सिलेंस(एमआईएलई) पूणे के कॉरपोरेट ट्रेनर एंड इमेज कंसल्टेंट किरण कूरवाड़े ने स्किल एंड लर्निग एबिलिटी पर जोर देते हुए कहा कि हमें छोटी से छोटी चीजों से सीखने की आवश्यक्ता है अगर सफलता पानी है तो नकारात्मक सोच को बदलनी होगी। कठिनाइयों से भरी विषम परिस्थितियों में भी खुद को बेहतर तरीके से पेश करने वाले स्टूडेंट्स को अवश्य सफलता मिलती है।

हमेशा आगे बढ़ने की सोचे

उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को अपने गोल पर संयम के साथ फोकस करने की जरुरत है। स्टूडेंट्स को हमेशा खुद को आगे रखने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही ऑलराउंडर की तरह हर क्षेत्र में आगे रहने रहने चाहिए। स्टूडेंट्स को कम्यूनिकेशन के अलावा बॉडी लैंगवेज पर काम करना चाहिए, साथ ही हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क करना चाहिए। किरण कूरवाड़े टॉनिक फॉर ग्रेट लाइफ के राइटर भी है। सेमिनार को सफल बनाने में बीबीए डिपाटमेंट की फेक्लीटि शायनतनी बैनर्जी, सुसमिता सेन व सुमन चौली का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सेमिनार में कॉलेज के बीबीए व बीकॉम डिपाटेमंट के स्टूडेंट्स भारी संख्या में मौजूद थी।