-को-ऑपरेटिव कॉलेज में हृस्स् यूनिट की ओर से किया गया आयोजित

JAMSHEDPUR: 21वीं सदी में आकर भी महिलाओं की सुरक्षा पर बात करनी पड़ रही है और उसमें कमी महसूस की जा रही तो यह चिंता की बात है। सोसाइटी का डेवलपमेंट महिलाओं को साथ लिए बिना नहीं हो सकता। महिलाओं को रिस्पेक्ट मिले इसके लिए जरूरी है कि आज के लड़कों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दी जाए। ऐसी ही बातें सामने आई संडे को इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित हुए सेमिनार में। इसका आयोजन एनएसएस यूनिट द्वारा किया गया। इस मौके पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दारा सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा आज भी एक चुनौती की तरह है और इसपर भी राजनीति की जा रही। उनका कहना था कि सोसाइटी के लोग अवेयर हो जाएं, तो महिलाओं को बराबरी का हक मिल सकता है और उनका रिस्पेक्ट भी बढ़ेगा। मौके पर विधान शर्मा, सुमित कुमार, पिंटू, सुबोध, दुबराज, अतुल बोईपाई, पूजा सिंह, निशा कुमारी, वासिफ अली, राज कच्छप, नंदलाल महतो, प्रकाश चटर्जी, सुभाष कुमार, मैसा हांसदा, सौरभ कुमार, नरेश आदि प्रजेंट थे।

----------

सड़क दुर्घटना में सात लोग जख्मी

JAMSHEDPUR : चांडिल स्थित भादोडीह के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग जख्मी हो गए। घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि वे जीप पर सवार होकर टाटा से ईचागढ़ जा रहे थे। इसी दौरान भादोडीह के पास तेज गति से आते हुए ब्07 गाड़ी ने धक्का मार दिया। दुर्घटना में चार महिलाएं, दो बुजुर्ग और दो अन्य लोगों को चोटें आई हैं। इनमें कार्तिक गोराई, जानकी गोराई, मालती सोराय, मंगली मुर्मू, जानकी मुर्मू सहित अन्य शामिल हैं।