छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 10-11 में शुक्रवार की सुबह करीब 5.30 बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में सीनियर एसोसिएट आलोक कुमार सिन्हा का एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया। घटना के तत्काल बाद आलोक को टाटा मेन हॉस्पिटल ले जाया गया। इस क्रम में एमडी टीवी नरेंद्रन द्वारा कटे पैर को वापस जोड़ने का प्रयास करने संबंधी आदेश मिलते ही उन्हें सवा नौ बजे सोनारी एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से एक डॉक्टर व नर्स की देखरेख में उन्हें हैलीकॉप्टर से कोलकाता के फोर्टिज अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टर उनके कटे पैर को वापस शरीर से जोड़ने के लिए ऑपरेशन किया, हालांकि पैर जोड़ने में डाक्टर सफल नहीं हुए।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, आलोक कुमार सिन्हा कोक प्लांट में नाइट शिफ्ट में थे। वह सुबह लगभग सवा पांच बजे 1003 नंबर ओवन में अपने शिफ्ट का अंतिम बार कोक को चार्ज कर केक बना रहे थे। इसी क्रम में ओवन में जाने से पहले ही कोक टूट कर चार्जिंग प्लेट से गिर गया। इस दौरान आलोक कोक को वापस मैनुअल पोजिशन में लाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान चेन कन्वेयर में उनका पैर फंसा और घुटना से एड़ी तक पैर दो टुकड़े हो गए।

मच गई अफरातफरी

इस घटना के बाद कोक प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारी तुरंत उसे लेकर टाटा मेन हॉस्पिटल पहुंचे। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (आयरन मेकिंग) बीके दास, वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन, चीफ ऑफ कोक ओवन एसके हल्दर, कोक प्लांट चीफ प्रखर मिश्रा, पीओ विकास कुमार, हेड एचआरएम नीना बहादुर, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर। रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, करम अली खान सहित कई कमेटी मेंबर मौके पर पहुंचे।