रांची एयरपोर्ट शाम करीब 2.45 बजे पहुंचेगा शव

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : जम्मू-कश्मीर की सीमा पर शहीद हुए सेना के जवान किशन दुबे का शव शनिवार की शाम शहर पहुंचेगा। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ। अमिताभ कौशल ने बताया कि शहीद का शव दिल्ली से रांची एयरपोर्ट शाम करीब 2.45 बजे पहुंचेगा। वहां से हजारीबाग स्थित बीएसएफ की टीम पार्थिव शरीर को लेकर शहर आएगी। अपर उपायुक्त सुनील कुमार ने बताया कि शव को रांची से यहां लाने में करीब साढ़े छह बज जाएंगे। शव का अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, यह निर्णय परिजनों पर छोड़ दिया गया है। बीएसएफ से हुई बातचीत की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी शुक्रवार को शहीद सैनिक के घर बागबेड़ा गए थे, जिसमें पहले अपर उपायुक्त सुनील कुमार, एसडीओ आलोक कुमार व डीएसपी (हेड क्वार्टर-2) अमर कुमार पांडेय के बाद उपायुक्त डॉ। अमिताभ कौशल व एसएसपी अनूप टी। मैथ्यू पहुंचे। उपायुक्त ने बताया कि बीएसएफ की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है, लेकिन जिला प्रशासन भी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तैयार रहेगा।

कल होगा अंतिम संस्कार

शहीद किशन दुबे का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। परिजनों ने इस बाबत अपनी इच्छा जताई है। चूंकि शहीद का शव शनिवार को 2.45 बजे बाद रांची पहुंचेगा, इसलिए जमशेदपुर कीताडीह त्रिमूर्ति चौक पहुंचते-पहुंचते शाम हो जाएगी। ऐसे में अंतिम संस्कार करते-करते देर रात हो जाएगी। शहीद का परिवार रात को अंतिम संस्कार करने के पक्ष में नहीं है, इसलिए रविवार को ही अंतिम संस्कार किये जाने की बात सामने आ रही है। शहीद के दोस्तों ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को शनिवार की रात को टाटा मेन हॉस्पिटल के शवगृह में रखा जाने की बात की जा रही है। हालांकि अंतिम समय में अंतिम संस्कार के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी बीएसएफ की टीम ने ली है।