जमशेदपुर (ब्यूरो): प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड 2021 के सीजन 10 का ग्रैंड फिनाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता के आयोजक, हॉट मोंडे में शिरकत करने वाले 96 फाइनलिस्ट्स को फोटो शूट्स, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए दुबई और रस-अल-खैमा ले गए। प्रतियोगिता के सीजन 10 में झारखंड की मिसेज शशि संगीता बारा ने प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया। उनके सिर पर मिसेज इनथ्यूसजियास्टिक का ताज सजाया गया।

जमशेदपुर में एलएमओ

संगीता बारा जमशेदपुर में एलएमओ के पद पर सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्य करती हैं। उनका जन्म और पालन पोषण रांची में हुआ था। वह इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड से शॉर्टलिस्ट की गई एकमात्र प्रतियोगी थीं। श्रीमती बारा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपना भरोसा उनपर बनाए रखा। इसके साथ ही शशि ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में सचिव और आईएएस हिमानी पांडेय और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में कानूनी माप विज्ञान के नियंत्रक डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी को भी धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि 40 और 50 वर्ष की उम्र में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि वह अपने प्रोफेशनल करियर या घर में जो काम कर रहे हैं, उसी में उनकी जिंदगी पूरी हो गई है। आज मुझे यह महसूस करते हुए बेहद खुशी होती है कि साधन विहीन वर्ग की बहुत सी महिलाएं अपने सपनों को साकार करने के लिए मुझे अपनी प्रेरणा के रूप में देख रही है।

21 देशों के प्रतिभागी

इस प्रतियोगिता में 21 देशों के प्रतिभागियों ने शिरकत की। ग्रैंड फिनाले का आयोजन रस-अल-खैमा के होटल हिल्टन-गार्डन-इन में किया गया। इस प्रतियोगिता के जूरी पैनल में डॉ। अदिति गोवित्रिकर (मिसेज वल्र्ड), सिल्वी रोजर्स (सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट), रमन कुमार (असोसिएट, श्री साईं एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड), तारिणी मुखर्जी (विजेता, हॉट मोंडे, मिसेज इंडिया वल्र्ड वाइल्ड 2019) और रोनी काउला (सेलिब्रिटी फोटोग्राफर) शामिल थे। इस शो को मशहूर सुपर मॉडल कविता खरायत ने अभिनेता और मॉडल सनी कांबले के साथ कोरियोग्राफ किया है। प्रतियोगिता में आधिकारिक सलाहकार का दायित्व कीर्ति मिश्रा नारंग को सौंपा गया था। (श्रीमती नारंग हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2018, में वाटर एलिमेंट की विजेता रह चुकी हैं.) संयुक्त अरब अमीरात में तीन लोकेशन पर इवेंट के ऑफिशियल फोटोग्राफर रॉनी काउला ने फाइनलिस्ट का फोटो शूट किया।