- निदेशक प्रमुख ने दिया था निर्देश, रांची भेजी गई सूची

JAMSHEDPUR: स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक प्रमुख डॉ। प्रवीण चंद्रा व राज्य सर्विलांस पदाधिकारी डॉ। रमेश प्रसाद ने मंगलवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान शाम के वक्त ओपीडी में कुल पांच डॉक्टर अनुपस्थिति पाए गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी गैरहाजिर चिकित्सकों की सूची तैयार कर रांची भेजने को कहा था, साथ ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया था। बुधवार को एमजीएम अधीक्षक ने सभी अनुपस्थिति चिकित्सकों को शो-कॉज करते हुए सूची रांची भेज दी है। वहीं ब्8 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। ताकि उसके अधार पर आगे की कार्रवाई हो सके।

जुनियर-सीनियर शामिल

स्वास्थ्य निदेशक ने निरीक्षण के दौरान जुनियर-सीनियर सभी चिकित्सकों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसमें मेडिसीन विभाग से डॉ। पीके साहू, डॉ। विमला कुमारी (जूनियर), डॉ। पिंकी प्रिया (जूनियर), चर्म रोग विभाग से डॉ। महेश कुमार (जूनियर) व सर्जरी विभाग से डॉ। रमेश प्रसाद को शो-कॉज किया गया है।

अब शाम में भी पैथोलॉजी जांच

एमजीएम अस्पताल में अबतक पैथोलॉजी जांच की सुविधा सुबह क्0 बजे से दोपहर क्ख् बजे तक ही मरीजों को मिल पाता था। लेकिन अब शाम में भी इसे शुरू कर दिया गया है। शाम ब् से म् बजे तक खुला रहेगा। इसके मरीजों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इसे ख्ब् घंटे खुले रखे जाने पर विचार हो रहा है। एक सप्ताह के अंदर इसपर निर्णय ले लिया जाएगा।