JAMSHEDPUR: ओलीडीह थाना क्षेत्र के कुरकुरडुंगरी खनका के पास एक अर्घनिर्मित मकान से महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक उक्त मकान विनोद साव का है। पिछले कुछ समय से मकान का निर्माण कार्य रूका हुआ था। ओलीडीह थाना प्रभारी फ्रंासिस जेवियर बारा ने बताया कि कंकाल दो तीन महीने पुराना है। पिछले कुछ दिनों से कुरकुरडुंगरी क्षेत्र में काफी दुर्गंध फैल रही था। जिसको लेकर वहां के बस्तीवासी काफी परेशान थे। काफी प्रयास करने के बाद भी लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि यह बदबू कहां से फैल रही है। गुरुवार को कुत्तों को उक्त अर्धनिर्मित मकान के आस-पास मंडराते देख लोगों को शक हुआ। इसके बाद लोगों ने मकान के करीब जाकर देखा तो बदबू तेज आने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पहुंचकर बंद घर का दरवाजा खुलवाया और एक महिला का कंकाल जब्त किया।

---------

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन कल से

निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का दो दिवसीय राज्यस्तरीय वार्षिक सम्मेलन बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में ख्म् और ख्7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। दोनों दिन सुबह से रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बंगाल के बाहर बांग्ला भाषा और बांग्ला संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर मंथन किया जाएगा। गुरुवार को मिलानी में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की जमशेदपुर शाखा के सभापति निखिल कुमार दत्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन ख्म् को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद व निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो। प्रदीप भट्टाचार्य करेंगे। संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। इसमें झारखंड, बंगाल व ओडिशा के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।